डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में नूंह व तावडू खंड के विद्यालय मुखियाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

0

– जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत होने वाले जनगणना आधारित आकलन 2.0 को सही ढंग से करने केनिर्देश 
– बैठक में शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और छात्र हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से हुई चर्चा
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा द्वारा डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में नूंह व तावडू खंड के सभी विद्यालय मुखियाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और छात्र हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से निर्देश दिए।

जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए कि स्थानांतरण अभियान के लिए सभी विद्यालय अपनी सूचनाएं समय पर अद्यतन करें, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय मुखिया की होगी। उन्होंने दसवीं व बारहवीं कक्षा के बोर्ड परिणाम सुधारने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने पर जोर देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अलग-अलग श्रेणियों में बैठाकर प्रतिदिन परीक्षण आयोजित किए जाएं, ताकि बच्चे लेखन में दक्ष हो सकें और छोटे-छोटे विषयों पर विशेष ध्यान देकर परिणामों में सुधार किया जा सके।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत समिति गठित कर नियमों के अनुसार जांच की जाए और समयबद्ध रिपोर्ट कार्यालय को भेजी जाए। किसी भी स्तर पर कोई भी प्रकरण लंबित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। विद्यालय परिसरों में पेयजल, बिजली, शौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि चाइल्ड वेलफेयर फंड, भारत फंड और रेड क्रॉस फंड की जो राशि अभी तक विद्यालयों द्वारा जमा नहीं करवाई गई है, उसे एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से जमा करवाया जाए। प्रत्येक माह विषयवार रिक्त पदों की सूची, कक्षा अनुसार तथा लिंग अनुसार नामांकन की जानकारी निर्धारित प्रारूप में कार्यालय को भेजना सुनिश्चित किया जाए। जो भी न्यायालयीन प्रकरण लंबित हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जाए।

विद्यालयों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय खेल सामग्री की मांग भेजें, ताकि विद्यार्थियों को आवश्यक खेल संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें। निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत होने वाले जनगणना आधारित आकलन 2.0 के लिए सभी अध्यापकों को समय पर पहुंचकर दूसरी व तीसरी कक्षा के बच्चों का सही ढंग से आकलन करने के निर्देश दिए गए, जिससे बच्चों की वास्तविक स्थिति का पता लगाकर गुणवत्ता पूर्ण सुधार के लिए उचित योजना बनाई जा सके।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी विद्यालय टीम भावना के साथ छात्र हित में कार्य करेंगे और अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा व उत्साह से निर्वहन करेंगे। सभी प्राचार्य विद्यालय समय से 15 मिनट पहले पहुंचेंगे तथा विद्यालय समय समाप्त होने के 15 मिनट बाद ही जाएंगे। कार्यालय में किसी भी अध्यापक, प्राचार्य या विद्यालय कर्मी से साढ़े तीन बजे के बाद ही भेंट की जाएगी।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नूंह सगीर अहमद ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज की जाए, पाठ्य पुस्तकों की मांग समय पर भेजी जाए तथा शून्य काल में उपचारात्मक शिक्षण कार्य अनिवार्य रूप से कराया जाए।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी तावडू दीप्ति बोकन, खंड शिक्षा अधिकारी नूंह शिव कुमार, जिला मूलभूत साक्षरता एवं संख्याज्ञान समन्वयक डॉ कुसुम मलिक, सहायक शिक्षा अधिकारी डॉ अमित यादव, शिशुपाल, सुनील दत्त, अधीक्षक दिनेश सहित नूंह व तावडू खंड के सभी प्राचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *