राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (SLECA-2025) के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 6 जनवरी 2026 तक करें ऑनलाइन आवेदन 

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने और इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों, उद्योगों एवं भवनों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (SLECA-2025) प्रदान किए जा रहे हैं। अधिक से अधिक पात्र उपभोक्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 06 जनवरी 2026 कर दी गई है। 

हरियाणा सरकार ने ऊर्जा संरक्षण को एक प्राथमिक क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया है और इसके लिए निरंतर प्रभावी पहल की जा रही हैं। इसी कड़ी में उन औद्योगिक, वाणिज्यिक, सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों तथा तकनीकी नवाचार अपनाने वाले उपभोक्ताओं को राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने बिजली एवं अन्य ईंधनों की बचत के लिए अपने भवनों अथवा इकाइयों में प्रभावी ऊर्जा संरक्षण उपाय अपनाकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की विभिन्न श्रेणियों में व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से SLECA-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। इच्छुक एवं पात्र उपभोक्ता HAREDA के पोर्टल https://app.haredasleca.in के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

पात्र उपभोक्ता, उद्योग, एमएसएमई, वाणिज्यिक एवं सरकारी भवन, भवन ऊर्जा लेखा परीक्षक तथा डिस्कॉम सबस्टेशन से संबंधित श्रेणियों में आने वाले सभी हितधारकों को सलाह दी जाती है कि वे राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2025 के लिए अपना नामांकन निर्धारित तिथि 06 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन अवश्य प्रस्तुत करें, ताकि ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उनके प्रयासों को उचित पहचान और सम्मान मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *