27 से 29 दिसंबर तक आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव 2025

0

-25 दिसंबर तक करें ऑनलाइन पंजीकरण
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन 27 से 29 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। यह खेल महोत्सव गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुरुग्राम, रेवाड़ी एवं नूंह जिलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लेंगे।

सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय-सीमा के भीतर पंजीकरण कर प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम, गुरुग्राम में एथलेटिक्स एवं बॉक्सिंग, राव तुलाराम खेल स्टेडियम, रेवाड़ी में कबड्डी (एनएस) एवं फुटबॉल, अहीर कॉलेज, रेवाड़ी में फुटबॉल, नेहरू खेल स्टेडियम, सिविल लाइन गुरुग्राम में वॉलीबॉल, जूडो, जिम्नास्टिक एवं हॉकी, जबकि डीएवी पुलिस लाइन, नूंह में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

सांसद खेल महोत्सव ‘फिट इंडिया’ अभियान और ‘खेलो इंडिया’ की भावना को सशक्त करता है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है।

उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के दौरान एथलेटिक्स, कबड्डी (एनएस), फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, कुश्ती, बॉक्सिंग, आर्चरी, जूडो एवं जिम्नास्टिक सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का बेहतर मंच मिलेगा।

इच्छुकप्रतिभागी https://hudle.in/pages/sansad-khel-mahotsav-2025 लिंक पर जाकर 25 दिसंबर 2025 तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *