अनक्लेम्ड बैंक डिपॉजिट जानने/निपटान के लिए 19 दिसंबर को विशेष शिविर

0

– “अनक्लेम्ड डिपॉजिट सेटलमेंट ड्राइव – फेज-III” के अंतर्गत आयोजित होगा शिविर 
– जिले में विभिन्न बैंकों के 1,22,330 खातों में जमा राशि पिछले दस वर्षों से निष्क्रिय पड़ी है लगभग 22.42 करोड़ रुपए की राशि : अखिल पिलानी 
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह 
| जिला उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि जिले में विभिन्न बैंकों के 1,22,330 खातों में जमा राशि पिछले दस वर्षों से निष्क्रिय पड़ी हुई है। इन खातों में कुल मिलाकर लगभग 22.42 करोड़ रुपए की अवैतनिक/अप्रयुक्त/अज्ञात राशि शामिल है। लंबे समय तक कोई लेन-देन न होने के कारण इन खातों को डॉर्मेंट/इनऑपरेटिव श्रेणी में डालते हुए डीईएएफ (डिपॉजिटर एजुकेशन और अवेयरनेस फंड) में स्थानांतरित कर दिया गया है।

इन अप्रचलित खातों के वास्तविक खाताधारकों अथवा उनके उत्तराधिकारियों को उनकी पूंजी वापस दिलाने के उद्देश्य से 19 दिसंबर 2025 को सुबह 10:00 बजे से जिला उपायुक्त कार्यालय, नूंह में एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर “अनक्लेम्ड डिपॉजिट सेटलमेंट ड्राइव – फेज-III” के अंतर्गत आयोजित होगा, जिसका अभियान नारा “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” है।

उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य उन जमाकर्ताओं अथवा उनके परिजनों/उत्तराधिकारियों को जागरूक करना है, जिनके खाते मृत्यु, पलायन अथवा अन्य कारणों से लंबे समय से निष्क्रिय पड़े हैं और जिनकी राशि डीईएएफ में स्थानांतरित हो चुकी है। शिविर के दौरान बैंक अधिकारी और संबंधित वित्तीय संस्थान नागरिकों को उनकी बकाया राशि की जानकारी देंगे तथा दावा प्रस्तुत करने, खाते पुनः सक्रिय कराने और आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह शिविर नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, ताकि वे अपने या अपने परिजनों के निष्क्रिय खातों की जानकारी प्राप्त कर अपनी पूंजी पर अपना अधिकार स्थापित कर सकें।

उपायुक्त अखिल पिलानी ने सभी खाताधारकों, उनके परिजनों एवं लाभार्थियों से अपील की है कि वे 19 दिसंबर 2025 को जिला उपायुक्त कार्यालय, नूंह में आयोजित इस विशेष शिविर में उपस्थित होकर अपनी अवैतनिक राशि का दावा करें और आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *