नव वर्ष 2026 में हो सकता है कनीना के नवनिर्मित लघु सचिवालय लोकार्पण
-इंटीरियर कार्य के चलते एवं उचित रास्ता न मिलने से लटक गया था कार्य
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में लगभग तैयार किए जा चुके लघु सचिवालय भवन का नव वर्ष 2026 में लोकार्पण किया जा सकता है। भवन में फायर सेफ्टी उपकरण सहित इंटीरियर कार्य के चलते तथा दक्षिण दिशा की ओर समुचित रास्ता न मिलने के कारण बीते समय इसके उद्घाटन का कार्य लटक गया था। हालांकि कनीना-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग के साथ-साथ पंचायत समिति की जमीन पर बनी दुकानों को हटाने के लिए समिति के कार्यकारी अधिकारी की ओर से दुकानदारों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। नोटिस के मुताबिक दुकानदारों द्वारा लंबित किराया अदा कर दुकानें खाली की जानी थी लेकिन अभी तक ये कार्य नहीं जा सका है।
बता दें कि कनीना में वर्ष 2022 से बनाए जा रहे लघु सचिवालय भवन का कार्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की देखरेख में ठेकेदार द्वारा नवंबर 2024 में पूरा करने की समय अवधि निर्धारित की गई थी। उसके बाद जनवरी 2025 की बात कही जाने लगी थी। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ढील दिए जाने के बाद भवन में फर्नीचर फिटिंग का कार्य लंबित है। जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार सरकार से आदेश मिलने के बाद फर्नीर फिटिंग करवाने की बात कह रहे हैं। तत्कालीन एसडीएम सुरेंद्र सिंह की ओर से बार-बार भवन का निरीक्षण कर ठेकेदार को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए जाते रहे थे। जिसके चलते जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में भवन हैंडओवर करने की बात कही जा रही थी। ठेकेदार ने भी इस नियत अवधि में कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन ढिलाई के चलते कार्य लंबित रह गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने वर्ष 2015 में डिप्टी स्पीकर संतोष यादव के संयोजन में कनीना महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित जनसभा में इसके बजट अलाट करने करने की घोषणा की थी। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अटेली के विधायक सीताराम यादव, नांगल चौधरी के डाॅ अभय सिंह व केंद्रीय वजीर राव इंद्रजीत सिंह एवं हाईकोर्ट के न्यायाधीश की उपस्थिति में 23 मार्च 2022 को इसका शिलान्यास किया गया था। 18 माह में भवन के तैयार करने की समयसीमा तय की गई थी।
इधर उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन का निर्माण कार्य पिछले दिनों शुरू किया गया है। जिसकी बुनियाद भरने के बाद करीब 15-20 फीसदी कार्य पूरा किया गया है। अधिवक्ताओं के चैंबर का कार्य फिलहाल लंबित है। बिना उचित भवन के कनीना में संचालित दो नियमित एवं एक साप्ताहिक कोर्ट का भी जैसे-तैसे काम चल रहा है। अटेली हलके की नवनिर्वाचित विधायक एवं प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव द्वारा जनवरी 2026 में लघु सचिवालय भवन का उद्घाटन किया जा सकता है। एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि निर्माण कर रही कम्पनी को दरवाजे, खिडकी, बिजली-पानी, फिटिंग, रंग-पेंट के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण का कार्य पूरा होने पर एसडीएम कार्यालय सहित अन्य उपमंडल स्तरीय कार्यालय नए भवन में संचालित होगें।
फोटो कैप्शन-केएनए 17
कनीना-कनीना में तैयार किए जा रहे नवनिर्मित लघु सचिवालय का दृष्य।
