डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने किया साइबर सिक्योरिटी पर कार्यक्रम का आयोजन
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और द एशिया फाउंडेशन द्वारा फाउंडेशन फॉर एम एस एम ई क्लस्टर न्यू दिल्ली के सहयोग से एसोसियन के कार्यालय पर साइबर सिक्योरिएटी पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे फाउंडेशन कि तरफ़ से ऋषि राम जी ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इससे कैसे बचा जाये इस पर विस्तार से चर्चा की तथा मुख्य रूप से बताया कि इस में जल्दी वाजी नहीं करे केवल समय लेकर सोच समझ कर निर्णय करे ताकि इस तरह के फ्राउड से बचा जा सके आपने प्रतिभागी के प्रश्नों का भी उत्तर दिया जिससे सभी सदस्यों को फ़ायदा लगा तथा यदि ऐसा कुछ होता है तो तुरत 1930 पर फ़ोन करके सहायता ली जा सकती है कार्यक्रम संचालन महासचिव अभय बजाज ने किया मुख्य रूप से संरक्ष्क अनिल मित्तल कोसाध्यक्ष राजेश गुप्ता सचिव सरद कुमार एस एस एस आहुजा उप प्रधान भूपेन्द्र सिंह मेम्बर शिप चेयरमैन सौरव कोचर टी एन सेठ उगन जी एस पी बगड़िया ललित कुमार सुरजीत सिंह वि पी सिंह निकुंज अग्रवाल सी पी कौशिक इत्यादि अनेक लोग उपस्थित रहे अंत में प्रेसिडेंट श्री राम अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया कार्यक्रम जलपान के साथ सम्पन्न हुआ
