टीबी मुक्त पंचायत के लिए तिगांव ब्लाॅक में मीटिंग का आयोजन

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। टीबी मुक्त पंचायत के लिए आज तिगांव ब्लॉक की मीटिंग मोटूका लघु सचिवालय में की गई जिसमें एस एम ओ तिगांव डॉक्टर हरीश आर्य, एस एम ओ कौराली डॉक्टर राजेश, ब्लॉक पंचायत डेवलपमेंट ऑफिसर तिगांव आरती राव, डॉ हितेश, डी आर टीबी एचआईवी कोऑर्डिनेटर सुभाष गहलोत, वीरेंद्र,धर्मवीर , साधना, सुमंत्रा, ममता, भूरा सरपंच, ग्राम सचिव तिगांव ब्लॉक और तिगांव ब्लॉक के सरपंच मौजूद रहे । डॉ हरीश और डॉक्टर राजेश ने ग्राम सचिवों और सरपंचों को टीबी के बारे में जागरूक किया। टीबी एक हवा के द्वारा फैलने वाली बीमारी है जो संक्रमित व्यक्ति के खांसते, छींकते ,बोलते, समय जो थूक के कण निकलते हैं उससे दूसरा व्यक्ति संक्रमित हो सकता है टीबी के लक्षण दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, लंबा बुखार ,वजन का घटना लगातार ,रात को पसीने आना, बलगम में खून आना, सीने में दर्द, गर्दन में गांठ टीबी डिपार्टमेंट से सुभाष गहलोत ने टीबी मुक्त पंचायत के मापदंड के बारे में संक्षेप में बताया कि( 1) 1000 पॉपुलेशन के पीछे अगर एक मरीज है तो उसको टीबी मुक्त पंचायत समझा जाता है( 2)1000 पॉपुलेशन के पीछे 30 टैस्ट स्क्रीनिंग करवाना जरूरी है( 3) सभी मरीजों को निश्चय पोषण योजना के तहत डी बी टी मिलनी जरूरी है 4 सभी मरीजों का UDST( यूनिवर्सल ड्रग सबसेप्टिलिटी टेस्ट करवाना अनिवार्य है5 a सभी मरीजों का आउटकम 85%होना जरूरी है 5b sabhi मरीजों को पोषण किट दिलवाना अनिवार्य है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *