पोक्सो एक्ट में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा पुलिस के चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत जिला नूंह के थाना पिनगवां पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान साबिर पुत्र समसुद्दीन निवासी झिमरावट थाना पिनगवां के रूप में हुई है।
जनवरी 2023 में दर्ज हुए गंभीर मामले में वांछित चल रहा था। जो पिनंगवा थाना में धारा 363, 366ए, 376डी, 450, 506, तथा POCSO एक्ट की धारा 6 के तहत दर्ज किया गया था। आरोपी को 29 अगस्त 2024 को जेएमआईसी सचिन कुमार सिंह की कोर्ट पुन्हाना द्वारा प्रॉक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया जा चुका था। पुलिस की लगातार प्रयासों से 15 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर हवालात में रखा गया। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में जिला जेल भेज दिया गया।
ऑपरेशन हॉटस्पॉट के अंतर्गत अपराध के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में विशेष कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत फरार घोषित अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पिनगवां थाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
