रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के साइफन के चौडा करने पर मिल सकती है आमजन को राहत
-उन्हाणी तथा कनीना मंडी में बढते यातायात दबाव के कारण हुई अहम जरूरत
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में बीते समय करोड़ों रुपये की लागत से आरसीसी तथा करीब दो किलोमीटर दूरी तक भूमिगत बनाई गई रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के साइफन के चौड़ीकरण की जरूरत महसूस होने लगी है। कनीना-महेंद्रगढ़ स्टेट हाईवे नंबर 24 पर उन्हाणी के समीप बने लीकेज साइफन को दुरुस्त कर चौडा करने की जरूरत हैं, सड़क मार्ग टूटने से इस स्थान पर घटित अनेक सडक हादसों में कई व्यक्तियों की जान जा चुकी है। इसी तरह से कनीना मंडी के बीच से गुजर रही डिस्ट्रीब्यूटरी के साइफन के चौड़ा होने पर सड़क मार्ग भी चौड़ा होगा जिससे वाहनों के गुजरने में आसानी होगी। इस दिशा में तत्कालीन एसडीएम सुरेंद्र सिंह की ओर मंडी मार्ग के मध्य से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी का सामान भी 50 फीट से बढ़ाकर 100 फुट चौड़ा करने के प्रयास किए गए थे। जो सिरे नहीं चढ सके। लेकिन ये कार्य पूरा होने के बाद वाहन चालकों तथा आमजन को फायदा होगा। देखा जाए तो ककराला,कपूरी,रामबास,ढाणा सहित दर्जन भर गांवों को लिंक करने वाला यह व्यस्त मार्ग है। कनीना-अटेली सड़क मार्ग पर आरओबी निर्माण के चलते इस रूट पर वाहनों का दबाव और अधिक बढ़ गया है। नहर विभाग के अधिकारियों की ओर से साइफन चौड़ा कर दिया जाता है तो सडक की चौडाई भी बढ़ेगी जिससे आमजन को सुविधा होगी। नहर विभाग के अधिकारियों की ओर से इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाने की उम्मीद है।
