विद्यालयों में टीकाकरण अभियान जारी, 16 से 20 दिसंबर तक बच्चों को लगाए जाएंगे टीके

0

-डीसी आयुष सिन्हा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया टीकाकरण अभियान
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। डीसी आयुष सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग जिला फरीदाबाद द्वारा विशेष टीकाकरण सप्ताह का आयोजन 15 से 20 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य जिले में 5 वर्ष, 10 वर्ष और 16 वर्ष के बच्चों को आवश्यक टीकाकरण सेवाएँ उपलब्ध कराते हुए ड्रॉप आउट या छूटे हुए (लेफ्ट आउट) लाभार्थियों को शामिल करना है। डीसी आयुष सिन्हा ने विशेष टीकाकरण  अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिन बच्चों और किशोरों का पूर्ण टीकाकरण नहीं हो पाया है, उन्हें कवर करने के लिए विशेष इम्यूनाइजेशन सप्ताह के दौरान TD-5, TD-10, TD-16 तथा DPT-5 टीकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले में ईंट-भट्टों, फैक्ट्रियों, रेलवे लाइनों के आसपास तथा अन्य क्षेत्रों में रहने वाली प्रवासी (माइग्रेटरी) आबादी के कारण कई बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं, इसलिए इन क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। साथ ही स्कूलों में पढ़ने वाले 10 वर्ष और 16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे यह समझते हैं कि टीकाकरण केवल पाँच वर्ष की आयु तक ही होता है, जिसके कारण वे छूट जाते हैं। ऐसे बच्चों को टीकाकरण से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सोमवार को 35 जगह पर जो है, अर्बन, और रूरल एरिया में 35 जगह टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया। जिसमें से 5 वर्ष, 10 वर्ष और 16 वर्ष के  बच्चों को टीकाकरण सेवाएं प्रदान की गई।

इसी तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालय प्रशासन के सहयोग से जिले में टीकाकरण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 16 दिसंबर 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंदिरा नगर, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद, जीपीएस एसजीएम नगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खंदावली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ी गुजरान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसपाली तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके पश्चात 17 दिसंबर 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुजेसर, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खंदावली तथा राजकीय उच्च विद्यालय नंगला गुजरान में बच्चों को टीके लगाए जाएंगे।

इसी क्रम में 18, 19 एवं 20 दिसंबर 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुजेसर, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खंदावली, राजकीय उच्च विद्यालय नंगला गुजरान एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को समय पर टीकाकरण का लाभ प्रदान कर उनके स्वास्थ्य की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

बैठक में सीएमओ डॉ जयंत आहूजा, टीकाकरण अधिकारी डॉ रचना मिश्रा, सीटीएम अंकित कुमार, डीआईपीआरओ मूर्ति दलाल सही अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed