आटा स्कूल में स्वच्छता पर चित्रकला व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

0

– एडीसी दलवीर सिंह ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित
– जन भागीदारी से चलने वाला अभियान है स्वच्छता : दलवीर सिंह
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत राजकीय मिडिल स्कूल आटा, खंड इंडरी में स्वच्छता चित्रकला एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया् गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दलवीर सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआरडीए/जिला परिषद तथा जिला मिशन कोऑर्डिनेटर (डीएमसी) नूंह ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के महत्व के प्रति विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को जागरूक करना तथा शौचालयों के नियमित उपयोग और रखरखाव को प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीसी दलवीर सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि जन-भागीदारी से चलने वाला अभियान है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गांव-गांव में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, ताकि स्वच्छता को लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बनाया जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के स्टाफ को अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर रंगोली एवं चित्रकला के माध्यम से अपने विचारों को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया। इसके साथ ही सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एडीसी ने यह भी जानकारी दी कि गांव आटा को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सरपंच करतार सिंह को पहले ही सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों से अपने-अपने खंडों में स्वच्छता संबंधी जन-जागरूकता गतिविधियों को और अधिक तेज करने तथा इसे जन-सहयोग से जन-आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया।

डांस, स्वच्छता चित्रकला एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों पायल, छवि-अमित कुमार, कुमकुम-महेश, परी, खुशी-हप्पू सिंह, प्राची-मुनेश, छवि-मुनेश, कुमकुम-सुंदर सिंह, प्राची-अशोक, खुशी-पेरिस, मोहिनी, इलेश, दीपिका, वंशिका, डौली, अल्का, अक्षय, मुजाहिद खान सहित अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गोविंद राम प्रजापति (डीपीएम), स्कूल स्टाफ पारुल, मीनाक्षी, रजनी, राजबाई, सरोज, पंकज, सुमित कुमार (प्राचार्य), राजेश शास्त्री (योगाचार्य), अजय छछेड़ा, कृष्णा (सहास संस्था प्रतिनिधि), करतार सिंह (सरपंच आटा), लाल सिंह (नंबरदार), रमेश, राजू (पंच), राजेंद्र (पंच), नैमचंद (सेवानिवृत्त आरपीएफ), प्रतीक (पंच), मिथुन (पंच), मौनू (सामाजिक कार्यकर्ता) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *