विशेष टीकाकरण सप्ताह का आयोजन 20 दिसंबर तक
-0 से 5 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को मिलेगा पूर्ण टीकाकरण लाभ
-लगभग 23 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | स्वास्थ्य विभाग नूंह द्वारा जिले में विशेष टीकाकरण सप्ताह का आयोजन 20 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीकाकरण सेवाएँ उपलब्ध कराना तथा टीकाकरण से छूटे हुए लाभार्थियों को अभियान में शामिल करना है।
जिला के सभी नागरिक अपने क्षेत्र में आयोजित टीकाकरण सत्रों में भाग लेकर अपने बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण बच्चों एवं माताओं के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस विशेष टीकाकरण सप्ताह के दौरान जिले में लगभग 23 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि 1741 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के अंतर्गत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उप-केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं चिन्हित स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।
सिविल सर्जन डॉ सर्वजीत सिंह ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने के साथ-साथ टीकाकरण से छूटे हुए लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें सत्रों तक लाने का कार्य करेंगे।
