तावडू सीआईए की बड़ी कार्रवाई, करीब 70 लाख की हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के तावडू क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ नूंह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । तावडू सीआईए प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने नौरंगपुर–तावडू रोड पर केएमपी पुल के नीचे नाकाबंदी कर एक नशा तस्कर को 331 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है । बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामलें में मोहम्मदपुर अहिर थाना पुलिस ने दो नामजद आरोपियों सहित चार के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को तावडू सीआईए की एक टीम एएसआई साबिर हुसैन के नेतृत्व में मोहम्मदपुर अहिर थाना क्षेत्र में अपराध जांच के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान गुप्तचर से सूचना मिली कि सेहकुल खान पुत्र नसरुद्दीन निवासी ढीढारा थाना सदर तावडू दिल्ली की ओर से नशे की खेप लेकर तावडू होते हुए गांव बावला जाने वाला है। इस सूचना को विश्वसनीय मानते हुए पुलिस ने नौरंगपुर रोड पर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद स्विफ्ट डिजायर टैक्सी आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर चालक भागने की कोशिश करने लगा लेकिन वाहन पेड़ से टकरा गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को काबू कर लिया। मोके पर राजपत्रित अधिकारी के रुप में तावड़ू डीएसपी अभिमन्यु मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में तलाशी के दौरान आरोपी की पैंट जेब से एक पॉलीथिन में 331 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद मादक पदार्थ को नियमानुसार सील कर कब्जे में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह हेरोइन सरफराज निवासी बावला के लिए लेकर आया था। यह खेप दिल्ली के विकासपुरी क्षेत्र से दो अज्ञात युवकों द्वारा सीएनजी पेट्रोल पंप के पास उसे दी गई थी। डिलीवरी के बदले उसे 10 हजार रुपये मिलने थे। मोहम्मदपुर अहीर थाना में पुलिस ने इस मामलें में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है ‌। पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह के अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *