नगर निगम टीम ने मौके पर ही 14.34 लाख टैक्स कराया जमा: सलोनी शर्मा

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा-निर्देशों पर निगम की टीमें लगातार बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों के पास पहुँच रही हैं। जिन प्रॉपर्टियों पर बकाया टैक्स लंबित है, वहाँ सीलिंग की कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि सभी ऐसे बकाया धारकों को पहले ही नोटिस निगम की तरफ से जा चुके हैं, साथ ही यदि कोई प्रॉपर्टी मालिक मौके पर ही अपना बकाया टैक्स जमा करता है तो सरकार के ऑनलाइन पोर्टल अथवा डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भुगतान लेकर निगम की टीम तत्काल राशि निगम खाते में जमा कर रही है।
अतिरिक्त आयुक्त ने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों से अपील करते हुए कहा कि वे समय पर अपना टैक्स जमा करें और शहर के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करें, क्योंकि टैक्स की यह राशि नागरिक सुविधाओं और शहरी विकास पर ही खर्च की जाती है।
नगर निगम ने आज 15 प्रॉपर्टी को सील किया है, जिन पर करीब 27 लाख 19 हजार रुपए से अधिक का टैक्स बकाया था।
इसके अलावा निगम ने 14 लाख 34 हजार रुपए से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स मौके पर ही कैश कलेक्शन के रूप में निगम खाते में जमा कराया।
बल्लभगढ़ के रिहायशी क्षेत्रों में 65 से अधिक गेस्ट हाउस/ओयो नाम से चल रहे होटलों को निगम ने चेतावनी जारी की है।
इन्हें एक हफ्ते का समय दिया गया है कि वे कमर्शियल आईडी पर अनुमति लें, अन्यथा इनके खिलाफ सीलिंग कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी दीपा पब्बी की टीम लगातार ऐसे प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर रही है।
सुबह से ही क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी सुमन रतरा की टीम ने एनआईटी क्षेत्र में, सृष्टि बब्बर की टीम ने ओल्ड जॉन में, क्षेत्रीय कर अधिकारी दिनेश कुमार और अशोक कुमार की टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों के बीच पहुंचकर सीलिंग की कार्रवाई जारी रखी।
मौके पर कई प्रॉपर्टी मालिकों ने अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराया।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि बकाया टैक्स जमा न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *