नशा मुक्त युवा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | हिन्दू विद्या निकेतन विद्यालय नूहं में विश्व हिन्दू परिषद् एवं दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों हेतु नशा मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राजेश छोंकर, जुविनाइल कोर्ट मेंबर एवं नेहा सिंह दुर्गावाहिनी प्रांत संयोजिका ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव, स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक असर तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक संबोधित किया।
वक्ता गणों ने छात्रों को नशे से दूर रहने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा अपने परिवार व समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने गहरी रुचि दिखाई तथा नशामुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।
विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. पृथ्वी राज कौशल ने विश्व हिन्दू परिषद् एवं दुर्गा वाहिनी के सदस्यों का इस महत्वपूर्ण पहल के लिए आभार व्यक्त किया।
