नूंह पुलिस का बड़ा एक्शन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अवैध ढाबे-दुकानें जमींदोज, सर्दियों में कोहरे से होने वाले हादसों को रोकने की पहल
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | सर्दियों में घने कोहरे के कारण दिल्ली-मुंबई-बड़ौदा एक्सप्रेसवे पर होने वाले भीषण सड़क हादसों को रोकने के लिए नूंह पुलिस ने शुक्रवार को कड़ा कदम उठाया। सदर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर बने अवैध ढाबों, होटलों, अस्थाई खोखों और अन्य अतिक्रमणों पर जेसीबी चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई।यह अभियान नूंह पुलिस, जिला प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की संयुक्त टीम ने मिलकर चलाया।
जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेसवे के किनारे बने ये अवैध निर्माण ट्रक व अन्य बड़े वाहनों के रुकने का प्रमुख कारण बनते थे। चालक यहां खाना-पीना या आराम करने के लिए वाहन रोक देते हैं, जिससे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन टकरा जाते हैं। सर्दियों में कोहरा पड़ने पर दृश्यता बेहद कम हो जाती है और ऐसे स्थानों पर हादसे की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। पिछले कुछ वर्षों में इसी एक्सप्रेसवे के नूंह क्षेत्र में कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सड़क सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अवैध अतिक्रमण हटाकर हम कोहरे के मौसम में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोक सकते हैं।एनएचएआई की टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। कार्रवाई के दौरान आसपास के लोग पुलिस बल के सामने विरोध नहीं कर सके । अब एक्सप्रैसवे का यह हिस्सा पूरी तरह साफ हो गया है।
