आकांक्षी कार्यक्रम व एमडीए से संबंधित विकास कार्यों पर करें त्वरित कार्यवाही – उपायुक्त अखिल पिलानी
– उपायुक्त ने की आकांक्षी जिला कार्यक्रम व एमडीए के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम व एमडीए के माध्यम से विभिन्न विभागों से संबंधित किए जा रहे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें तथा इन कार्यों के लिए जारी बजट का सही सदुपयोग करें, ताकि जिला नूंह की जनता को इन कार्यों का सही लाभ मिलना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि जिला में खेल क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, ऐसे में खेलों से संबंधित कार्यों को भी गुणवता के साथ पूरा किया जाए तथा खेल नर्सरी व स्कूलों में जरूरी खेल किट जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाएं।
उपायुक्त शुक्रवार को जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में नीति आयोग अंतर्गत संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग की ओर से निर्धारित पांच आयाम स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि-जल संसाधन, वित्तीय समावेशन-कौशल विकास व बुनियादी ढांचा के तहत जिला में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। ये सभी कार्य धरातल पर दिखने चाहिएं। उन्होंने कहा कि सभी कार्य विभागीय समन्वय के साथ पूरे करें तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं बुनियादी ढांचे से संबंधित सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ लागू किया जाए, ताकि आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंडों की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि खुशहाल मेवात परियोजना के तहत 15 हेल्थ सब स्टेशन के नवीनीकरण व सौंदर्यकरण का कार्य जल्द पूरा किया जाए। स्वस्थ मेवात परियोजना के तहत 100 आंगनवाड़ियों के नवीनीकरण व सौंदर्यकरण तथा बाला पेङ्क्षटंग कराने का कार्य संबंधित एजेंसी द्वारा जल्द पूरा किया जाएग। इसी प्रकार 20 स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और पोषण के तहत गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी में बढ़ोत्तरी आदि बिंदुओं पर विशेष ध्यान देकर कार्य किया जाए। संस्थागत डिलीवरी पर भी अधिक ध्यान दिया जाए और सौ प्रतिशत महिलाओं की संस्थागत डिलीवरी कराने की योजना पर काम किया जाए। महिलाओं व बच्चों के पोषण पर पूरा ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि 40 राजकीय स्कूलों में 10 किलोवाट के हाइब्रिड सोलर पावर प्लांट स्थापित करने के कार्य में तेजी लाएं तथा जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें। उन्होंने बताया कि 40 राजकीय स्कूलों में 75 इंच के डिजिटल बोर्ड स्थापित किए गए हैं। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने के प्रयास किये जाए तथा स्कूलों से ड्रापआउट आदि खत्म किए जाएं। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चिन्हित स्कूलों की बुनियादी जरूरतों की सूची शीघ्र प्रस्तुत करें। इस अवसर पर एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, जिला नगर आयुक्त दलबीर सिंह, एसडीएम पुन्हाना कंवर आदित्य विक्रम, डिप्टी सीईओ एमडीए अशोक कुमार, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज योगेश कुमार, आईटीआई प्रिंसिपल सुधीर सहरावत, एलडीएम सागर फलदू, एमडीए से समीम अहमद, इडीएम आरिफ राजाका सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
