अनाजमंडी में हरियाणा राज्य कृषि विपणन विभाग द्वारा अटल श्रमिक किसान कैंटीन का शुभारंभ 

0

-मार्किट कमेटी चेयरमैन राहुल जैन ने रिबन काटकर अटल श्रमिक किसान कैंटीन का उद्घाटन 
-अनाजमंडी में किसानों एवं मजदूरों को मात्र दस रुपये में मिलेगा भरपेट खाना 
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | हरियाणा प्रदेश सरकार के आह्वान पर दिल्ली – गुरुग्राम रोड़ पर स्थित अनाजमंडी में हरियाणा राज्य कृषि विपणन विभाग के सौजन्य से अटल श्रमिक किसान कैंटीन का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन समारोह कार्यक्रम शुक्रवार सुबह दस बजे नवयुक्त मार्किट कमेटी चेयरमैन राहुल जैन एवं सचिव राजबीर ने रिबन काटकर किया और कूपन की रसीद कटवाकर किसानों एवं मजदूरों को भोजन कराया।अटल श्रमिक किसान कैंटीन में नवयुक्त मार्किट कमेटी टीम एवं कर्मचारियों, मजदूरों एवं व्यापारियों ने स्वयं सहायता समूह द्वारा बेहतरीन तरीके से निर्मित दाल – चावल, आलू मटर की सब्जी, चपाती, बूंदी रायता, सूजी का हलवा का भोजन किया और स्वादिष्ट भोजन की सहराना की।अटल श्रमिक किसान कैंटीन की मुख्या वीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह द्वारा अटल श्रमिक किसान कैंटीन संचालित है। कैंटीन में कार्यरत सभी महिलाएं रोजाना की तरह दाल – चावल, सब्जी – चपाती एवं सलाद लोगों मात्र दस रुपये में परोसकर भरपेट भोजन दिया जायेगा। वीणा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा हरियाणा प्रदेश सरकार ने गरीब स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अटल कैंटीन में रोजगार देकर बड़ा उपकार किया है। सभी महिलाओं का प्रथम दिवस कार्य करने पर महिलाओं का चेहरे खुशी से खिले नजर आए है। वहीं मार्किट कमेटी चेयरमैन राहुल जैन ने बताया कि प्रदेश सरकार की इस अनूठी पहल से मण्डी में रहने वाले किसानों, मजदूरों एवं कर्मचारियों को सुबह दस बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक मात्र दस रुपये में भरपेट भोजन मिल सकेगा। इसके अलावा दूर दराज गांवों से अपनी फसलों की बिक्री मण्डी में करने वाले किसानों की भोजन व्यवस्था में सहूलियत प्रदान होगी। प्रदेश सरकार की इस अनूठी पहल से यह साबित होता है कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के साथ कार्य कर रही है। इस मौके पर मार्किट कमेटी वाइस चेयरमैन तेजपाल जाटका, मार्केट कमेटी सदस्य ओमप्रकाश रनियाला, चंद्र शेखर पूर्व सरपंच पाटखोरी, रिटायर्ड एसडीओ पंचायतराज योगेश जैन, पार्षद मेहंद कौशिक, यशपाल भटेजा, राकेश पूर्व सरपंच अखनाका, सुनील जैन, पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन सुनील जैन, सतीश जैन, बाबूलाल सैनी, सोनू खंगवाल सहित काफी संख्या में किसान मण्डी के व्यापारी, किसान एवं मजदूर मौजूद रहे।
-अनाजमंडी में किसानों एवं मजदूरों को मात्र दस रुपये में मिलेगा भरपेट खाना 
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा प्रदेश सरकार के आह्वान पर दिल्ली – गुरुग्राम रोड़ पर स्थित अनाजमंडी में हरियाणा राज्य कृषि विपणन विभाग के सौजन्य से अटल श्रमिक किसान कैंटीन का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन समारोह कार्यक्रम शुक्रवार सुबह दस बजे नवयुक्त मार्किट कमेटी चेयरमैन राहुल जैन एवं सचिव राजबीर ने रिबन काटकर किया और कूपन की रसीद कटवाकर किसानों एवं मजदूरों को भोजन कराया।अटल श्रमिक किसान कैंटीन में नवयुक्त मार्किट कमेटी टीम एवं कर्मचारियों, मजदूरों एवं व्यापारियों ने स्वयं सहायता समूह द्वारा बेहतरीन तरीके से निर्मित दाल – चावल, आलू मटर की सब्जी, चपाती, बूंदी रायता, सूजी का हलवा का भोजन किया और स्वादिष्ट भोजन की सहराना की।अटल श्रमिक किसान कैंटीन की मुख्या वीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह द्वारा अटल श्रमिक किसान कैंटीन संचालित है। कैंटीन में कार्यरत सभी महिलाएं रोजाना की तरह दाल – चावल, सब्जी – चपाती एवं सलाद लोगों मात्र दस रुपये में परोसकर भरपेट भोजन दिया जायेगा। वीणा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा हरियाणा प्रदेश सरकार ने गरीब स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अटल कैंटीन में रोजगार देकर बड़ा उपकार किया है। सभी महिलाओं का प्रथम दिवस कार्य करने पर महिलाओं का चेहरे खुशी से खिले नजर आए है। वहीं मार्किट कमेटी चेयरमैन राहुल जैन ने बताया कि प्रदेश सरकार की इस अनूठी पहल से मण्डी में रहने वाले किसानों, मजदूरों एवं कर्मचारियों को सुबह दस बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक मात्र दस रुपये में भरपेट भोजन मिल सकेगा। इसके अलावा दूर दराज गांवों से अपनी फसलों की बिक्री मण्डी में करने वाले किसानों की भोजन व्यवस्था में सहूलियत प्रदान होगी। प्रदेश सरकार की इस अनूठी पहल से यह साबित होता है कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के साथ कार्य कर रही है। इस मौके पर मार्किट कमेटी वाइस चेयरमैन तेजपाल जाटका, मार्केट कमेटी सदस्य ओमप्रकाश रनियाला, चंद्र शेखर पूर्व सरपंच पाटखोरी, रिटायर्ड एसडीओ पंचायतराज योगेश जैन, पार्षद मेहंद कौशिक, यशपाल भटेजा, राकेश पूर्व सरपंच अखनाका, सुनील जैन, पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन सुनील जैन, सतीश जैन, बाबूलाल सैनी, सोनू खंगवाल सहित काफी संख्या में किसान मण्डी के व्यापारी, किसान एवं मजदूर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *