कनीना मंडी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 14 को
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | सेवा भारती संस्था कनीना की ओर से रविवार 14 दिसंबर को कनीना में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिवकुमार अग्रवाल ने बताया कि शिव लाल धर्मशाला में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित होने वाले शिविर में रेवाड़ी स्थित निजी अस्पताल के चिकित्सक मनीष वर्मा, आसिफ रहमान, हर्ष व जयश्री की टीम मरीजों की जांच कर दवा वितरित करेगें। उन्होंने बताया कि शिविर में ईसीजी, बीपी, शुगर की जांच की जाएगी वहीं परामर्श भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को उनकी ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है।
