पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ‘स्ट्रीट वेंडर’ ले सकते हैं ऋण सुविधा का लाभ

0

-नगर पालिका प्रशासन कनीना ने मुनादी करवाकर कर किया आवेदन करने का आह्वान
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना शहर में रहकर रेहड़ी-फडी के रूप में काम करने वाले छोटे एवं मझोले दुकानदारों को पीएम ‘स्वनिधि योजना’ के अंतर्गत ऋण देने के लिए पंजीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस बारे में नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित यह योजना ‘स्ट्रीट वेंडर’के लिए महत्वाकांक्षी योजना है। जो छोटे दुकानदारों के आर्थिक हितों को ऊपर उठाने के लिए काफी मददगार है। नगरपालिका प्रशासन कनीना की ओर से इस बारे में मुनादी करवाकर दुकानदारों को अवगत करवा दिया है। जिसको ध्यान में रखकर दुकानदार नपा कार्यालय में आवेदन करने के लिए पहुंचने लगे हैं। पीएम स्वनिधि योजना दोबारा शुरू होने से उन दुकानदारों को लाभ मिलेगा जिन विक्रेताओं का पहले पंजीकरण नहीं हो सका था, वे नगर पालिका कार्यालय में जाकर पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत लोन की राशि 10000 से बढ़ाकर 15000 रूपये, 20000 से  बढ़ाकर 25000 और 50000 रूपये तक बढा दी गई है। सभी ‘स्ट्रीट वेंडर’ बैंक के माध्यम से लोन लेकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल लेनदेन करने वाले दुकानदारों को कैशबैक की सुविधा भी मिलेगी। इस योजना में कोई भी रेह्डी-फडी, फेरी लगाने वाले एवं सड़क किनारे दुकान लगाने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। जरूरतमंद दुकानदार शीघ्रता से आवेदन कर पीएम स्वनिधि निधि योजना का लाभ ले सकता है।  
कनीना-स्ट्रीट वेंडर को ऋण सुविधा के लिए आवेदन की मुनादी करते नपा कर्मचारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *