नगर निगम फरीदाबाद द्वारा रजिस्टर्ड प्लंबरों की संख्या बढ़ाने हेतु आवेदन आमंत्रित
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद ने शहर में पानी एवं सीवर कनेक्शन से जुड़ी सेवाओं को सुचारू रूप से प्रदान करने के उद्देश्य से रजिस्टर्ड प्लंबरों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में निगम ने योग्य एवं इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे हैं।
निगम के अनुसार ऐसे सभी व्यक्ति, जिन्होंने आईटीआई (फिटर/प्लंबिंग) या प्लंबिंग से संबंधित किसी अन्य मान्यता प्राप्त कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त किया हो, वे नगर निगम के साथ रजिस्टर्ड प्लंबर बनने के लिए अपना आवेदन निगम मुख्यालय, एनआईटी फरीदाबाद स्थित कार्यकारी अभियंता कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने बताया कि आमजन को पानी और सीवर कनेक्शन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए निगम द्वारा प्लंबरों की संख्या बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई टीम के माध्यम से कनेक्शन से संबंधित कार्यों में तेजी आएगी और लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
नगर निगम ने योग्य उम्मीदवारों से अपील की है कि वे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार शीघ्र अपना आवेदन जमा करवाएं।
