अब पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति होगी अधिक पारदर्शी और सरल – आवेदन प्रक्रिया एनएसपी पोर्टल से ऑनलाइन
-शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सभी श्रेणियों के विद्यार्थी कर सकेंगे डिजिटल आवेदन
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिले के हजारों विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। हरियाणा सरकार ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं को पूरी तरह डिजिटल बनाते हुए अब राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) के माध्यम से संचालित करने का निर्णय लिया है। नई व्यवस्था से आवेदन, सत्यापन और छात्रवृत्ति वितरण की पूरी प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सुगम और समयबद्ध हो जाएगी।
उपायुक्त अखिल पिलानीे ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (सेवा) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार एससी, ओबीसी, ईबीसी तथा डीएनटी वर्गों के विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से एनएसपी पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म से विद्यार्थियों को संस्थानों में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और हर प्रक्रिया का रिकॉर्ड सुरक्षित व ट्रैक योग्य रहेगा।
डीसी ने बताया कि सरकार ने योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए तीन स्तरीय सत्यापन प्रणाली लागू की है। इसमें संस्थान नोडल अधिकारी (आईएनओ) छात्रों के दस्तावेजों का प्रथम सत्यापन करेंगे। इसके बाद जिला नोडल अधिकारी (डीएनओ) अंतिम सत्यापन करेंगे, जबकि राज्य स्तर पर स्टेट नोडल ऑफिसर (एसएनओ) द्वारा अनुमोदन कर डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति जारी की जाएगी। किसी भी गलत या फर्जी आवेदन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
समय सीमा भी हुई निर्धारित
उपायुक्त ने कहा कि आवेदन से लेकर वितरण तक की अधिकतम 28 दिन की तय टाइमलाइन जारी की गई है। इसमें एनएसपी शेड्यूल के अनुसार छात्र पंजीकरण होगा, संस्थान सत्यापन 10 दिन में, जिला सत्यापन 7 दिन में, राज्य अनुमोदन 7 दिन में तथा पीएफएमएस के माध्यम से वितरण 4 दिन में किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि फर्जी या डुप्लीकेट आवेदन पाए जाने पर उसे तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा और आवश्यकतानुसार आपराधिक कार्रवाई भी की जा सकती है।
विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क
उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों, जिला और राज्य स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे, ताकि छात्र अपनी समस्याएं तुरंत दर्ज करा सकें। एनएसपी पर पूरी प्रक्रिया स्थानांतरित होने से योग्य विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति प्राप्त हो सकेगी और योजनाएं अधिक पारदर्शी रूप से संचालित होंगी।
