राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के लिए नूंह जिला टीम रवाना

0

City24News/अनिल मोहनिया 
नूंह | जिला नूंह के 10 चयनित विद्यार्थियों की टीम राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर, कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुई। जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा और नोडल अधिकारी ओम सिंह के मार्गदर्शन तथा जिला कोऑर्डिनेटर डॉ. कुसुम मलिक के नेतृत्व में टीम को शुभकामनाएं देकर रवाना किया गया।

टीम में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाठखोरी एवं बिछोर के विद्यार्थी रोहित, तुफैल, आदिल, शाकिब, अंसार, जोगेंद्र, संजू, कुणाल, धीरज और दीपांशु शामिल हैं। विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य परवीन सैनी और कंवरपाल प्राचार्य ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें समाज सेवा से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

विद्यार्थियों के साथ अभिभावक प्रतिनिधि के रूप में हंसराज (हिंदी प्रवक्ता) तथा रामौतार शास्त्री भी रवाना हुए। इस अवसर पर इतिहास प्रवक्ता वेद प्रकाश भारद्वाज ने विद्यार्थियों को यात्रा के दौरान आवश्यक सावधानियों और कैंप में पालन की जाने वाली अनुशासनात्मक गतिविधियों के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए।

नोडल अधिकारी ने विद्यालय में रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों में आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक उपचार कौशल, नेतृत्व, अनुशासन और टीमवर्क, मानवता एवं करुणा की भावना, आपात स्थितियों में त्वरित सहायता देने की क्षमता सहित स्वास्थ्य, स्वच्छता और नैतिक मूल्यों का विकास करते हैं।

डॉ. पवन कुमार यादव ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को संवेदनशील नागरिक बनाने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सेवा की मुख्यधारा से जोड़ते हैं, जो उनके सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत उपयोगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *