ऑपरेशन ट्रैकडाउन में बड़ी सफलता : अवैध हथियार मामले में वांछित आरोपी नईमुद्दीन गिरफ्तार
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत तावडू पुलिस ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अवैध हथियार मामले में वांछित आरोपी नईमुद्दीन पुत्र जाकिर उर्फ मोटा निवासी गुरुनावट थाना सदर ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत शहर थाना तावडू में मामला दर्ज था। आरोपी लंबे समय से पुलिस को वांछित था और ऑपरेशन ट्रैकडाउन की सूची में भी शामिल था। पुलिस टीम ने 6 दिसंबर को विशेष कार्रवाई करते हुए नईमुद्दीन को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी को आगे की जांच के लिए सीआईए तावडू के हवाले कर दिया गया है।
ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है और अवैध हथियारों रखने वालों व बदमाशों के खिलाफ अभियान तेज गति से जारी है। जिला पुलिस ने साफ किया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
