विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश: कृष्ण पाल गुर्जर

0

-जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के विकास की रफ्तार: मूलचंद शर्मा
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आई.एम.टी. इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले एक्सपो का इस वर्ष भी सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज आई.एम.टी. इंडस्ट्री एक्सपो में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। उनके साथ बल्लभगढ़ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा मौजूद रहे।

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने और बल्लभगढ़ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आई.एम.टी. इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ इंडस्ट्रियल एक्सपो का निरीक्षण भी किया।

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य एनसीआर एवं फरीदाबाद में निर्मित उत्पादों तथा उद्योगों की उत्कृष्टता को एक ही मंच पर प्रदर्शित करना है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि ऐसे आयोजन न केवल उद्यमियों को अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि स्थानीय उद्योगों के विकास और नवाचार को भी नई दिशा देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसे महत्वपूर्ण संकल्पों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक प्रगति की है। उन्होंने बताया कि रक्षा क्षेत्र में, जहां पहले अधिकांश सामग्री आयात की जाती थी, आज लगभग 70 प्रतिशत रक्षा उपकरण भारत में ही निर्मित किए जा रहे हैं। इसके अलावा टेलीकॉम, खिलौना उद्योग, स्पेस टेक्नोलॉजी और विमान इंजन निर्माण सहित अनेक क्षेत्रों में देश ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य वर्ष 2047 तक विकसित भारत का है, और इसे पूरा करने में भारतीय उद्योगपतियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार द्वारा उद्योग क्षेत्र के लिए चलाई गई अनेक योजनाओं और सुधारों का भी कार्यक्रम में विशेष उल्लेख किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों ने न केवल फरीदाबाद बल्कि वैश्विक स्तर पर भी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सभी उद्यमियों और प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए यह आशा व्यक्त की गई कि यह एक्सपो आगे भी हर वर्ष इसी ऊर्जा और उत्साह के साथ आयोजित होता रहेगा और क्षेत्रीय उद्योगों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

बल्लभगढ़ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के नेतृत्व में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। औद्योगिक नगरी के रूप में फरीदाबाद ने जिस गति से प्रगति की है, वह रिकॉर्ड स्थापित करती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल व्यक्तिगत राय नहीं है, बल्कि क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक इस बात को स्वीकार करता है कि फरीदाबाद में औद्योगिक विकास हो, अवसंरचना हो या कनेक्टिविटी—हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

उन्होंने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी किसी भी उद्योग के विकास की रीढ़ होती है। आज क्षेत्र को जेवर एयरपोर्ट का लाभ मिल रहा है तथा बड़ौदा एक्सप्रेस-वे जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं गति पकड़ रही हैं। इसके लिए उन्होंने विशेष रूप से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने फरीदाबाद के लिए रेलवे कॉरिडोर और मेट्रो कनेक्टिविटी जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात दी है। बल्लभगढ़ से गुरुग्राम, बल्लभगढ़ से पलवल और बल्लभगढ़ से जेवर तक मेट्रो और रेल कनेक्टिविटी के विस्तार को क्षेत्र के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया गया।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद राणा, रश्मी सिंह सहित प्रतिष्ठित उद्यमियों तथा विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed