सभी क्षेत्रों का विकास कर रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी: राजेश नागर

0

-हरियाणा विकास की सड़क पर दौड़ रहा है: विपुल गोयल
-मोहना मार्केट कमेटी के चेयरमैन को शपथ दिलाने पहुंचे प्रदेश के मंत्रीगण और मेयर
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। मोहना मार्केट कमेटी के चेयरमैन बने संदीप टोंगर का शपथ ग्रहण समारोह तब उल्लास से भर गया, जब उनके पंडाल में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मंत्री राजेश नागर एवं मंत्री गौरव गौतम सहित फरीदाबाद की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी एक साथ पहुंच गए।
सभी ने संदीप टोंगर को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और मन लगाकर समाज की सेवा करने की बात कही। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हमारा हरियाणा प्रदेश विकास की सड़क पर दौड़ रहा है। आज हरियाणा में ग्लोबल निवेश और औद्योगिक निवेश बड़ी मात्रा में हो रहा है। जो इस बात का प्रतीक है कि हमारे प्रदेश ने बाहर के उद्यमियों को कामकाज का माहौल दिया है। विपुल गोयल ने कहा कि आज लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिलती है, जिससे आज योग्य व्यक्ति अपने परिवार का गुजारा कर रहा है। वहीं मंत्री राजेश नागर ने कहा की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा का हर क्षेत्र विकास के साथ जुड़ रहा है। मुख्यमंत्री सभी 90 विधानसभा में जोरदार विकास करवा रहे हैं। खासतौर पर पिछले तीन कार्यकाल से तिगांव विधानसभा भी विकास की पटरी पर है और लोगों को उसका अंतर भी समझ में आ रहा है। नागर ने कहा कि हम तीनों मंत्री और हमारी मेयर आपकी सभी समस्याओं, सुझावों और जरूरत को पूरा करने के लिए आपका भरपूर साथ देंगे।
इस अवसर पर मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि संदीप टोंगर समाज की सेवा में हमेशा बढ़ चढ़कर साथ रहे हैं। उनका चुनाव पार्टी के मुखिया ने उनकी सेवा भावना के कारण किया है। हम सभी उनको बधाई देने आए हैं।
इस अवसर पर मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि यह क्षेत्र नगर निगम में हाल ही में जुड़ा है लेकिन यह उनकी प्राथमिकता में रहेगा। नगर निगम की सभी योजनाएं इस क्षेत्र को मिलेंगी। इस बात का मैं यकीन दिलाती हूं। इससे पहले सभी ने मोहना मार्केट कमेटी के चेयरमैन संदीप टोंगर को शपथ ग्रहण करवाया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र बीसला, वरिष्ठ भाजपा नेता रणवीर चंदीला, प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा, मार्केट कमेटी तिगांव अध्यक्ष राजेश सरपंच, आईएमटी एसोसिएशन के प्रधान हेमंत शर्मा, भाजपा युवा जिला अध्यक्ष सचिन ठाकुर, पार्षद प्रदीप टोंगर, पार्षद लाल मिश्रा, मनोनीत पार्षद जसवंत पवार, बल्लभगढ़ प्लांट अध्यक्ष चंद्रपाल, वाइस चेयरमैन तिगांव मार्केट कमेटी श्रीपाल शर्मा, अमित भारद्वाज, अजय प्रताप भड़ाना, अजब चंदीला, तेजपाल शर्मा, अजीत नंबरदार, दयानंद नागर ग्रीवेंस मेंबर, सुमेश गौड़ जिला कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व सरपंच मोहना दानी, रामवीर ठेकेदार, सोमेश गौड़ ब्लॉक मेंबर, सरपंच बेगराज नागर, हीरापुर सरपंच गिर्राज, अटेरना सरपंच इलियास, सरपंच मोहना ओमवीर, राव नारायण, बलराज भड़ाना, सुंदर नागर, प्रवीण बैसला मेवला, अवतार चंदीला, लेखराज पहलवान, साधु त्यागी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed