मेवात को मिलेगी रेल और यूनिवर्सिटी सौगात : सीएम समन्वयक
-नववर्ष में 1000 पदयात्री प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात
-17 मार्च 2027 को पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे मेवात
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | कस्बा पिनगवां में शनिवार को वंदे सरदार एकता पदयात्रा के भव्य समापन समारोह में सीएम के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ ने घोषणा की कि मेवात को जल्द ही रेल कनेक्टिविटी और यूनिवर्सिटी की सौगात मिलने वाली है। उन्होंने बताया कि नए वर्ष में मेवात के 1000 पदयात्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर मेवात के विकास का रोडमैप प्रस्तुत करेंगे। इसी के साथ 17 मार्च 2027 को प्रधानमंत्री का मेवात आगमन तय किया गया है, जो क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक अवसर माना जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में मेवात के नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं जाएंगे। चाहे मरोड़ा कट की बात हो, नगीना में उपमंडल की बात हो, इन सब मुद्दों पर हरियाणा सरकार काम करेगी।
समापन समारोह में वक्ताओं ने कहा कि बीते 70 सालों में मेवातियों के वोटों को सत्ताधारियों ने केवल संख्या का साधन समझा, लेकिन उनके मुद्दों शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कनेक्टिविटी को कभी तरजीह नहीं दी गई। खानदानी सियासत की जड़ता ने मेवात के विकास को बुरी तरह प्रभावित किया। वक्ताओं ने कहा कि वंदे सरदार एकता पदयात्रा ने पहली बार मेवात की वास्तविक आवाज को एक मंच पर लाकर सरकार तक मजबूती से पहुंचाने का काम किया है।
27 नवंबर से शुरू हुई 10 दिवसीय पदयात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया। यह यात्रा गांव-गांव पहुंचकर शहीदों को नमन करते हुए मेवात के विकास, शिक्षा, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं की मांग को जनांदोलन में बदलने का माध्यम बनी। पिनगवां कस्बे में हुए समापन कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी और माहौल देशभक्ति, एकता और जागरूकता के रंग में रंगा रहा।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चौधरी आजाद मोहम्मद, गुरुग्राम की जानी-मानी उद्योगपति स्वराज सिंह भाटी, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू, गोसेवा आयोग के सदस्य हकीम आस मोहम्मद, वरिष्ठ नेता यादराम मेवाती, संरक्षक फजरुद्दीन बेसर, राज्य पुरस्कार विजेता सबीला जंग, पिनगवां के वाइस चेयरमैन साहिब कलाम, पदयात्रा प्रभारी जफरूद्दीन बाघोड़िया, महासचिव मोहम्मद साजिद, मीडिया संयोजक राजूद्दीन, प्रवक्ता असलम गोरवाल, घासेड़ा सरपंच इमरान खान, सोशल मीडिया प्रभारी नदीम, अंजुम एडवोकेट, ब्यूटीशियन रूमा सरकार, वरिष्ठ समाजसेवी जाकिर कोटला, सामाजिक कार्यकर्ता जुहुरुद्दीन, खानपुर घाटी सरपंच जावेद खान, सहूद खान, मास्टर रफीक अलवी, हाजी इस्लाम, वसीम सैफी, शाहीन खान और कमल फरीदाबाद सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि मेवात को रेल और यूनिवर्सिटी मिलना यहां के लाखों युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगा। प्रधानमंत्री की यात्रा और 1000 पदयात्रियों की उनसे प्रस्तावित मुलाकात मेवात के विकास संघर्ष को और गति देगी।
