इंडरी में स्वास्थ्य को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ली दौसा और संगम स्कूल इंडरी में स्वास्थ्य को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रवक्ता आचार्य राजेश ने स्वदेशी खानपान स्वदेशी चिकित्सा पर अपने विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा हमें अपने खान-पान को ध्यान में रखकर रसायन युक्त भोजन से परहेज करना चाहिए आधुनिक जीवन में आधुनिक भोजन से हम ऊब चुके हैं। जिससे हमारा स्वास्थ्य दिनों दिन गिरावट की तरफ जा रहा है हर तीसरा व्यक्ति बीमार है इसका मुख्य कारण हमारा खानपान और सही दिनचर्या का न होना है आचार्य राजेश ने कहा हमें अपने शुद्ध खानपान और अपनी दिनचर्या को सही बनाने से स्वस्थ और निरोग रहने की संभावना है। आचार्य ने कहा हमें उषा पान में गुनगुना पानी दातुन योग प्राणायाम व्यायाम दौड़ना हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है हम आधुनिक खानपान से अधिक बीमार हो रहे हैं हमारे शरीर में एक धीमा जहर का काम कर रही है हमें अपने दिनचर्या में मूंगफली चना गजक आवंला शामिल करना होगा इस अवसर पर स्कूल के हेड मास्टर रणधीर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें दाल और देसी सब्जियों का जो हमारे घर के आसपास रसायन युक्त नहीं है उनका भरपूर सेवन करना चाहिए।शरद सौभाग्यम,अशोक कुमार,यादराम,वेदपाल,अंजू बालाकंचन बाला संगम स्कूल की प्रबंधक अभिलाषा आदि उपस्थित रहे।
