जिला कांग्रेस कमेटी नूंह कार्यालय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नूंह में संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर परिनिर्वाण दिवस श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समाज के गणमान्य लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहीदा खान ने की। सभी उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री व नूंह के मौजूदा विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बाबा साहेब के जीवन संघर्षों, उनके सामाजिक आंदोलन और संविधान निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने जीवनभर सामाजिक समानता, शिक्षा, न्याय और मानवाधिकारों के लिए संघर्ष किया, जिसका लाभ आज देश का हर नागरिक उठा रहा है।

कार्यक्रम में अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी बाबा साहेब के जीवन परिचय, विचारधारा तथा उनके संघर्षों के बारे में कार्यकर्ताओं को प्रेरणादायक जानकारी दी। सभी ने कहा कि अंबेडकर की दूरदर्शिता और संविधान निर्मात्री प्रतिभा ने भारत के लोकतंत्र को मजबूती देने में आधारस्तंभ का कार्य किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करते हुए समाज में समानता, भाईचारा और संविधानिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर शहीदा खान (पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष नूंह), चौधरी आफताब अहमद (विधायक नूंह), एस.सी. सेल के प्रधान महेंद्र सिंह, इब्राहिम इंजीनियर, प्रवक्ता आसिफ अली, सिराजुद्दीन सिराज, अजहरुद्दीन (सरपंच शिकारपुर), शाहीन शम्स, मुबारिक मलिक,रामजी लाल प्रधान,इम्तियाज (गोकुलपुर), साजिद (सरपंच रेवासन), हाजी कासिम (पूर्व पार्षद), डॉ. मकसूद (पार्षद), रज्जाक पटवारी, मकसूद सिकरवा, हासिम गंगवानी, साहुन (सरपंच), डॉ. उस्मान गंगवानी, रफीक गंगवानी, डॉ. बिलाल (पिंगवा), सुरेन्द्र यासीन (प्रधान) सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *