भाजपा नूंह जिलाध्यक्ष एवं मार्किट कमेटी सचिव ने राहुल जैन को दिलाई नवयुक्त मार्किट कमेटी की शपथ
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | शनिवार को गुरग्राम – अलवर पर स्थित अनाज मंडी परिसर में मार्किट कमेटी चेयरमैन पद गृहण समारोह कार्यक्रम सुबह दस बजे बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू एवं पूर्व हरियाणा स्टॉफ सलेक्शन कमेटी सदस्य हंसराज यादव ने शिरकत की। शहर के गणमान्य लोगों ने सभी मुख्यातिथि को माल्यार्पण कर स्वागत किया और पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया। इसके उपरांत मार्किट कमेटी सचिव राजबीर एवं नूंह जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ने राहुल जैन से शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराकर मार्किट कमेटी चेयरमैन पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।अनाजमंडी व्यापार मंडल सदस्यगण एवं प्रधान अरविंद आर्य ने नवयुक्त मार्किट कमेटी चेयरमैन राहुल जैन एवं वाइस चेयरमैन तेजपाल जाटका के सर पर पगड़ी बांधकर एवं चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। वहीं भाजपा नूंह जिलाध्यक्ष सुरेंद्र उर्फ पिंटू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नई टीम क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों और आम जनता के हित में पारदर्शी एवं तेजी से काम करेगी।कमेटी बाजार व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने, कृषि उपज की खरीद में सुगमता लाने और विकास कार्यों को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। राज्य सरकार किसानों व व्यापारियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए मंडी व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों के हितों की रक्षा करने व उनकी शिकायतें सुनने व उनका समाधान करने के लिए मनोनीत किया गया है। भाजपा नूंह जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होनी चाहिए।
अनाज मंडी में आयोजित समारोह के दौरान झिरका मार्केट कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और बहन आरती राव हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री ने जो विश्वास और जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाएँगे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों के साथ दृढ़ संबंध बनाकर उनके मन की समस्याओं को समझा जाएगा तथा हर किसान की समस्या का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि झिरका मार्केट कमेटी में कार्य सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना के साथ किया जाएगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए। जिनमें प्रमुख रूप से—
पूर्व मार्केट कमेटी अध्यक्ष सुनील जैन,
हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष औरंगज़ेब,
रिटायर्ड एसडीओ योगेश जैन,
नगर पालिका अध्यक्ष मनीष जैन,
शिव मंदिर अध्यक्ष अनिल गोयल,
पार्षद गौरव जैन,पार्षद योगेश सैनी,
पार्षद महेंद्र कौशिक, अनाज मंडी मार्किट कमेटी के अध्य्क्ष अरविंद आर्य,बालकिशोर मित्तल,सतीश जैन, सुल्तान जैन, हरि प्रसाद जैन, यशपाल भटेजा,ओम प्रकाश जैन, अनिल जैन, अशोक जैन, प्रदीप जैन,राजकुमार जैन सर्राफ, नमन जैन, मनोनीत पार्षद कृष्ण सैनी, मीडिया प्रभारी जतिन बुसरी, तरुण शास्त्री, नाथू गुर्जर, यशपाल , समाजसेवी रमेश कामरा, मोहन गोयल एडवोकेट , भाजपा नेत्री अंजू बाला, गोल्डी शर्मा, यादरामसैनी, शिवराम, कर्मवीर,
राकेश अग्रवाल,परवीन बंसल, जितेंद्र जैन,
प्रकाश चंद सैनी,सहित गुरुग्राम से आए अनेक गणमान्य अतिथि और क्षेत्र के पंच-सरपंच मौजूद रहे।
