यातायात इंचार्ज ने बेरोक टोक घूमने वाले वाहन चालकों की ली सुध
– कमी पाए जाने पर 50 वाहनों के किए चालान -डैंजरस ड्राइविंग के चलते 6 भारी वाहनों को बाड़े में भेजा
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | यातायात इंचार्ज अनिल कमांडो व उनकी टीम ने आज नारनौल से कनीना क्षेत्र में बेरोक- टोक घूम रहे वाहन चालकों की सुध ली तथा नाका लगाकर वाहनों की जांच करते समय बिना हेलमेट व बिना कागजों के चल रहे 50 दुपहिया वाहनों के चालान किए | सीहोर रोड के समीप डैंजरस ड्राइविंग को लेकर करीब आधा दर्जन भारी ओवरलोड वालों को बाड़े में छुड़वाया | ट्रैफिक थाना इंचार्ज यह कार्रवाई देखकर अन्य वाहन चालकों में भय उत्पन्न हो गया और रास्ता बदलकर इधर-उधर से गुजरने लगे | उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर करीब सैकड़ो वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए | अनिल कमांडो ने वाहन चालकों को तेज गति से वाहन न चलाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने तथा नशे का सेवन करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, रात्रि के समय डिपर का प्रयोग करने के अलावा दो पहियावन चालकों को हेलमेट लगाने शाहिद यातायात नियमों का पालन करने की बात कही |
