लज्जा भंग करने का प्रयास करने तथा मारपीट के आरोप में महिला सहित चार नामजद
-कनीना सदर थाना पुलिस कर रही जांच
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के एक गांव में महिला की लज्जा भंग करने तथा मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित चार व्यक्तियों के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस बारे में पीड़ित महिला की ओर से सदर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जब वह अपने पशुओं के पास थी तब संजीव कुमार बर्तन साफ करने वाले दो युवकों से कूडा डालने आया। महिला ने घर के समीप कूड़ा न डालने की बात कही तो संजीव कुमार ने चांटा मारते हुए महिला की ओढनी को फेंक दिया। युवक ने लज्जा भंग करने का प्रयास किया तो महिला का शोर सुनकर परिजन एवं दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए। रामेश्वर दयाल, दीपक, विद्या देवी ने उनके तथा परिजनों के साथ मारपीट की। जिसकी सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी। एक तरफ से महिला व दूसरे पक्ष से रामेश्वर दयाल को चोटें आई जिन्हें उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर संजीव कुमार, रामेश्वर, दीपक व विद्यादेवी वासीयान पडतल के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
