वंदे सरदार एकता पदयात्रा का आज पिनगवां अनाज मंडी में भव्य समापन समारोह- ज़फरुद्दीन बघोडिया

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | वंदे सरदार एकता पदयात्रा के नावे दिन सरकारी स्कूल धमाला से यात्रा का शुभारंभ प्रातः 10 बजे किया गया।यात्रा धमाला,शहीद करीम खान को पुष्पांजलि,नसिरबास,बॉडी कोंटी,मोहम्मद बास,जाट सिसवाना,माड़ी खेड़ा,पिथौरपुरी,नगीना शहर होते हुए नगीना कॉलेज पहुंची जहाँ नोवे दिन का समापन हुआ।पूरे मार्ग में पदयात्रा को सभी गाँवों में भारी जनसमर्थन,उत्साहपूर्ण स्वागत और भव्य व्यवस्था देखने को मिली। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने यात्रा का माल्यार्पण, पुष्पवृष्टि व जयघोष के साथ स्वागत कर एकता और भाईचारे का संदेश दिया।लौह-पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती, राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने तथा वतनपरस्त योद्धा राजा हसन खां मेवाती के 500वें बलिदान वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली गई वंदे सरदार एकता पदयात्रा का आज पिनगवां अनाज मंडी में भव्य समापन होगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष जफ़रूद्दीन बाघोड़िया ने बताया कि यह पदयात्रा नौ दिनों में 166 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। मेवात के गांव-गांव से गुजरते हुए इस यात्रा ने सामाजिक एकता, ऐतिहासिक चेतना और क्षेत्रीय विकास के मुद्दों को नई ऊर्जा प्रदान की है।

अध्यक्ष बाघोड़िया ने बताया कि समापन समारोह के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भेंट करेगा और उनके समक्ष मेवात के लिए ‘विशेष औद्योगिक नीति’ (Special Industrial Policy) सहित कई महत्वपूर्ण मांगें रखी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के समीप होने के बावजूद मेवात अब भी औद्योगिक निवेश, रोजगार के अवसर और बुनियादी ढांचे के मामले में पिछड़ा हुआ है।

ऐसे में क्षेत्र में औद्योगिक समूहों को आकर्षित करने, युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने तथा MSME–स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए अलग और विशेष औद्योगिक नीति आवश्यक है।

यदि मेवात के लिए विशेष पैकेज घोषित होता है, तो यह पूरे क्षेत्र की सामाजिक–आर्थिक दिशा बदलने वाला साबित हो सकता है।

 पदयात्रा का उद्देश्य:-वंदे सरदार एकता पदयात्रा का प्रमुख उद्देश्य ऐतिहासिक चेतना को जागृत करना, युवाओं को प्रेरित करना तथा मेवात की विकास-संबंधी समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रभावी रूप से प्रस्तुत करना रहा।यात्रा के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क-ढांचा, सुरक्षा तथा सामाजिक समरसता के मुद्दों पर व्यापक जनसंवाद किया गया।आयोजन समिति ने सभी पदयात्रियों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों, महिला समूहों, युवा वर्ग और ग्रामीण जनता का हार्दिक आभार जताया, जिन्होंने अनुशासन, उत्साह और एकजुटता के साथ यात्रा को सफल बनाया।यहा जानकारी यात्रा के प्रवक्ता नदीम खान नें दी।इस अवसर पर पूर्व मंत्री आज़ाद मोहम्मद, असलम गोरवाल,फजरुद्दीन बेशर, रुमा सरकार, ममता, असमीना खान,अनवर बाई,साजिद भादस,बीरबल भारद्वाज, इमरान सरपंच, रफीक खेचतान,ईशा चेयरमैन, हकीम आस मों., तुला राम सेंनी, जसराज तैड,सोनू, इनामत अली,खुशी मो.फजरुद्दीन भादस,साहिन रनियाला,जाकिर कोटला,मुकेश वशिष्ठ मीडिया को-ऑर्डिनेटर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *