आगामी सोमवार को जल जीवन मिशन कार्यों का निरीक्षण करेंगे केंद्र के निदेशक पंकज कुमार
–डीसी आयुष सिन्हा ने जल शक्ति अभियान 2025 की समीक्षा की
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा ने बताया कि आगामी सोमवार को भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के निदेशक पंकज कुमार जिला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास एवं अवसंरचना कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसी क्रम में डीसी आयुष सिन्हा ने आज लघु सचिवालय के सभाकक्ष में जल शक्ति अभियान 2025 के तहत जल संरक्षण एवं जल प्रबंधन से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु पंचायत विभाग, पब्लिक हेल्थ, इर्रिगेशन, पीडब्ल्यूडी, फॉरेस्ट तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जल संरक्षण की सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संचयन संरचनाओं के निर्माण, तालाबों के पुनर्जीवन, जलभराव मुक्त करने, नहरों-खालों की सफाई, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। डीसी ने संबंधित विभागों से अपने-अपने कार्यों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा आगामी निरीक्षण को देखते हुए सभी स्थलों पर आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान 2025 का उद्देश्य जल संरक्षण को जनभागीदारी से सुनिश्चित करना है। इसलिए सभी विभाग एवं अधिकारी परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि जिले में जल प्रबंधन के लक्ष्यों को समय पर प्राप्त किया जा सके।
बैठक में सीईओ जिला परिषद शिखा, एसडीएम अमित कुमार, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
