ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत तावडू पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी ।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिला की तावडू शहर पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत देर शाम अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया । शहर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग शहर में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही तस्कर मौके से भाग निकले। निरीक्षक नरेश कुमार ने कहा कि शहर में किसी भी सूरत में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी नहीं होने दी जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध धंधा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है और कई लोग अपने घरों को छोड़कर फरार हैं। इसी के साथ, शहर के लाइसेंसी शराब ठेकों के बाहर अवैध रूप से खुल रहे आहतों पर भी नूंह पुलिस ने सख्ती दिखाई। ठेकों के बाहर शराब पीने वालों को चेतावनी देते हुए पुलिस ने ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने की हिदायत दी है।
तावडू थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में अवैध शराब बेचने के संदेह में कई लोगों को थाने में बुलाया गया है। उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । नूंह पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि नूंह जिला को अवैध शराब के कारोबार से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।
नूंह पुलिस की आमजन से भी अपील है कि अवैध शराब, नशा, जुआ, सट्टा आदि के बारे में किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरंत नि:संकोच संबंधित थाना या नूंह पुलिस को दें ।
