एटीएम तोड़फोड़ के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | तावडू शहर थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम तोड़फोड़ के पुराने मामले में वांछित चल रहे आरोपी नसीम पुत्र मजीद, निवासी गवारका को गिरफ्तार किया है। आरोपी को 2 दिसंबर की शाम को ग्लोबल हॉस्पिटल तावडू के सामने से पकड़ा गया था।
पुलिस के अनुसार नसीम पर शहर थाने के अंतर्गत एक हिताची एटीएम में तोड़फोड़ करने का आरोप है। मामले में पहले से ही केस दर्ज है, जबकि उसका साथी मौसम पहले ही गिरफ्तार हो चुका है तथा केस डिस्क्लोजर में था। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ थाना सदर तावड़ू और धारूहेडा में एटीएम से जुड़े दो केस दर्ज है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह सफलता हासिल हुई है। पुलिस की अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें।
