सुशासन दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित, 13 दिसंबर तक करें आवेदन : उपायुक्त अखिल पिलानीे
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला उपायुक्त अखिल पिलानीे ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सुशासन को बढ़ावा देने और प्रशासनिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना चलाई जा रही है। वर्ष 2024–25 में उत्कृष्ट, नवाचारी और जनहितकारी कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी तथा टीम को आगामी 25 दिसंबर 2025 को ‘गुड गवर्नेंस अवॉर्ड’ प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2025 निर्धारित है।
उपायुक्त अखिल पिलानीे ने बताया कि यह पुरस्कार उन अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने का माध्यम है, जिनके अभिनव कार्य, सतत प्रयास और जनसेवा के प्रति समर्पण ने शासन-प्रशासन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। यह योजना राज्य में सुशासन के उच्च मानकों को स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के किसी भी विभाग, बोर्ड, निगम, सोसाइटी, विश्वविद्यालय या हरियाणा सरकार के अधीन उपक्रम में कार्यरत पात्र कर्मचारी (रेगुलर या कॉन्ट्रैक्ट बेस) इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक कर्मचारी अपने कार्यालय प्रमुख, विभागाध्यक्ष या संबंधित प्रशासनिक सचिव के माध्यम से पोर्टल haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पर 13 दिसंबर 2025 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन में संबंधित प्रोजेक्ट/स्कीम/प्रोग्राम का चयन करना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक सचिव, विभागाध्यक्ष और आईएएस अधिकारी इस पुरस्कार श्रेणी में शामिल नहीं हैं।
डीसी अखिल पिलानीे ने आगे बताया कि उत्कृष्ट व इनोवेटिव कार्य करने वाले व्यक्तिगत अधिकारी या अधिकारी-कर्मचारी की टीम अपने आवेदन संबंधित विभागाध्यक्ष या संगठन प्रमुख को भेज सकती है। ये आवेदन जांच के उपरांत अनुशंसा सहित आगे भेजे जाएंगे। राज्य स्तर पर दिए जाने वाले स्टेट अवॉर्ड के लिए सभी कर्मचारी पोर्टल पर सीधे आवेदन कर सकते हैं, जबकि डिस्ट्रिक्ट लेवल अवॉर्ड जिले के स्तर पर चयनित किए जाएंगे। प्रत्येक विभाग एक से अधिक योजनाओं या प्रोजेक्ट्स के लिए नाम प्रस्तावित कर सकता है।
उन्होंने बताया कि चयनित विजेताओं को एक ट्रॉफी, मुख्य सचिव के हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://csharyana.gov.in एवं haryanagoodgovernanceawards.haryana.gov.in पर उपलब्ध है।
