समाधान शिविर में उपायुक्त अखिल पिलानी ने सुनीं लोगों की समस्याएं
-सुशासन की अवधारणा को मजबूत कर रहे समाधान शिविर
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | सुशासन को सुदृढ़ करने और प्रशासन को आमजन के और समीप लाने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय परिसर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त अखिल पिलानी ने नागरिकों से प्राप्त समस्याओं को सुना और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर प्रशासनिक व्यवस्था को जनसहभागिता के माध्यम से मजबूत बनाने का प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर केवल शिकायतें सुनने तक सीमित नहीं, बल्कि त्वरित सेवा उपलब्ध करवाने, पारदर्शिता बढ़ाने और जिम्मेदार प्रशासन को बढ़ावा देने का सशक्त मंच हैं।
शिविर में बिजली, पानी, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन, अवैध कब्जों, स्वच्छता, सड़क व अन्य विषयों से जुड़ी कुल 08 शिकायतें दर्ज की गईं। दोनों अधिकारियों ने विभागों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध एवं संतोषजनक निवारण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
