जनता और कार्यकर्ताओं के दम पर जुलाना रैली से जीरो से हीरो का सफर फिर तय करेगी जेजेपी :- प्रदेश कार्यालय सचिव रवींद्र सांगवान

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह अनाज मंडी स्थित पार्टी कार्यालय पर जननायक जनता पार्टी द्वारा जेजेपी पदाधिकारी की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई । जिसमें प्रदेश कार्यालय सचिव व जिला प्रभारी रविंद्र सांगवान ने पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी इस बार सात दिसंबर को जुलाना हलके में कार्यक्रम करके अपना आठवां स्थापना दिवस मनाएगी ।इसमें जेजेपी का आला नेतृत्व लोगों को संबोधित करेंगे ।पिछली बार भाजपा से गठबंधन कर कर जो गलती की, उसका खामियांजा जेजेपी पार्टी को भुगतना पड़ा । लेकिन यह भी सच है भाजपा की गाड़ी को अगर कोई रोक सकता है तो वह जेजेपी पार्टी है और इस बार जनता की आशाओं पर जेजेपी खरा उतरेगी । उन्होंने कहा कि जेजेपी का यह स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक साबित होगा ।जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन ने कहा कि सभी मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाये ।ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनाकर जेजेपी के हाथ मजबूत करें । इस मौके पर जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन,प्रदेश महासचिव जान मोहम्मद,प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,झिरका प्रभारी समसुद्दीन गूमल,नूंह हल्काध्यक्ष आस मोहम्मद, फिरोजपुर झिरका हल्का प्रधान वसीम अहमद,पुन्हाना हल्का प्रधान डॉक्टर तैयब हुसैन,युवा प्रभारी जावेद सालाहेड़ी,जिलाध्यक्ष डॉक्टर सागर पंवार,किसान सैल जिलाध्यक्ष हामिद पापड़ा,युवा प्रदेश सचिव साकिर खान,एससी सेल जिलाध्यक्ष राहुल सरपंच,प्रधान महासचिव मोहम्मद,तालिम हुसैन,नसीम खान,बीसी सैल प्रधान सैयद साबिर कारी, जिला प्रचार सचिव नाजिश खान,जिला कार्यालय सचिव आफ़ताब अहमद,आज़ाद भूदर,प्रदेश युवा सचिव इकबाल दुलौत,सहाबूद्दीन डॉ०आरिफ खान,सहित जननायक जनता पार्टी जिला नूहँ के सभी तीनों हल्कों के पार्टी के सम्मानित कार्यकर्तागण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *