सड़क हादसे में घायल बाइक सवार व्यक्ति की डीएसपी ने बचाई जान
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना के डीएसपी दिनेश कुमार ने बृहस्पतिवार को सड़क हादसे में घायल हुए एक प्रवासी बाइक सवार व्यक्ति की जान बचाकर मानवता का परिचय दिया है | हुआ यूं की डीएसपी दिनेश कुमार जब अपने कार्यालय जा रहे थे तो रास्ते में एक बाइक सवार व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दिया | उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रोककर घायल को अपनी गाड़ी के माध्यम से उप नागरिक अस्पताल कनीना पहुंचाया | जहां चिकित्सकों ने उनका फोरी तौर पर उपचार शुरू किया | घायल व्यक्ति की पहचान शाकिर पुत्र महबूब वासी भोंडरी, जिला मुरादाबाद, यूपी के रूप में हुई है | चिकित्सकों ने घायल की हालत हालत खतरे से बाहर बताीयी है | उन्होंने बताया कि वह कारोली गांव में ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता है जो आज सुबह बाजार से सब्जी खरीदने जा रहा था | जिसे अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया था | डीएसपी द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचने को लेकर आम जन उनकी प्रशंसा कर रहा है |
कनीना- डीएसपी द्वारा घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने पर उपचार करते चिकित्सक |
