हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान : नूंह पुलिस ने गौतस्करी के एक आरोपी को पकड़ा, 6 गायें बरामद

0

City24News/अनिल मोहनिया 
नूंह | पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर दिसंबर माह में शुरू किए गए हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत सदर थाना नूंह पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गौतस्करी के एक शातिर आरोपी को मौके से दबोच लिया तथा 6 गायों को कत्ल के लिए राजस्थान ले जाने से पहले बचा लिया।

मामला गांव गोलपुरी उर्फ झोपड़ीन का है। गुरुवार दोपहर को पुलिस की एक टीम अपराध की रोकथाम हेतु गश्त पर थी। उसी दौरान सूचना मिली कि सद्दाम पुत्र ईसब निवासी गोलपुरी उर्फ झोपड़ीन और इस्लाम उर्फ पप्पू पुत्र बाबूदीन निवासी आंधाका मिलकर लंबे समय से गौकशी का धंधा कर रहे हैं,जो गांव गोलपुरी के एक खंडहर मकान से 6 गायों को राजस्थान ले जाकर कत्ल करने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे। पुलिस ने एक आरोपी सद्दाम पुत्र ईसब को मौके से पकड़ लिया जबकि दूसरा आरोपी इस्लाम उर्फ पप्पू अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। मौके से 6 गायें आपस में रस्सी से बंधी हुई भूखे-प्यासे हालत में बरामद की गईं, जिन्हें तुरंत कब्जा पुलिस में लेकर सुरक्षित कर लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नूंह में हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं गौसंवर्धन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत की गई है, जिसके तहत जिले के अपराध संभावित क्षेत्रों में लगातार दबिश और गश्त बढ़ा दी गई है। इस अभियान से गौतस्करी, अवैध हथियार और अन्य संगीन अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिल रही है। आमजन से अपील की है कि गौतस्करी या किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 112 या नजदीकी थाने पर दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *