अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक को स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाई

0

– उपायुक्त अखिल पिलानी व अन्य अधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह किए भेंट
– सभी अधिकारियों ने नूंह जिला के उनके कार्यकाल को बताया यादगार
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक का नगर निगम आयुक्त मानेसर के पद पर स्थानांतरण होने पर बुधवार को उपायुक्त अखिल पिलानी व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि प्रदीप सिंह मलिक ने अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर जिला नूूंह में करीब 2 वर्ष तक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी व पूर्व में जिला नगर आयुक्त नूंह के पद पर रहते हुए जनहित की योजनाओं व कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने खेलो मेवात कार्यक्रम को भी जिला में सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण सर्विस का ही एक हिस्सा है, लेकिन जो अधिकारी अपनी कार्यकुशलता, लग्र व प्रतिबद्धता के साथ काम करते हैं, उन्हें लंबे समय तक याद किया जाता है। प्रदीप सिंह मलिक ने इस जिला में जो काम किया और यहां के लोगों में अपनी जो पहचान बनाई है और अपनी कार्यकुशलता की छाप छोड़ी है, उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। उपायुक्त ने इस कार्यक्रम में उन्हें नई जिम्मेवारी व कर्तव्य के लिए शुभकामनाएं दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य व भविष्य की सफलता के लिए प्रशासन की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर उपायुक्त अखिल पिलानी ने एडीसी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

 अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि नूंह में सेवाकाल के दौरान उन्हें अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों और जिला प्रशासन से भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई, उसे उन्होंने पूर्ण निष्ठा और समर्पण से निभाने का प्रयास किया। एडीसी के रूप में नूंह में उनका अनुभव अत्यंत सकारात्मक रहा, जिसे वह सदैव याद रखेंगे। यहां के लोगों ने भी उन्हें बहुत ही प्यार, स्नेह व सम्मान दिया है, जिसके लिए आजीवन जिला नूंह के लोगों के आभारी रहेंगे। जिला प्रशासन, अधीनस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा दिया गया निरंतर सहयोग ही उनके कार्यों की सफलता का आधार रहा। जिस भी दायित्व या चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी को उन्हें सौंपा गया, उसे उन्होंने पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि एडीसी के रूप में नूंह में उनका कार्यकाल उनके लिए केवल एक प्रशासनिक यात्रा नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं, टीम वर्क और जनता से गहरे जुड़ाव का अनुभव रहा। यहां की कार्यसंस्कृति, सामूहिक प्रयास और सकारात्मक माहौल ने उन्हें हमेशा बेहतर काम करने की प्रेरणा दी। श्री मलिक ने जिले के लोगों के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नूंह की जनता ने उन्हें जिस स्नेह, आदर और अपनत्व से स्वीकार किया, वह उनके हृदय में सदैव संजोया रहेगा। उन्होंने कहा कि यहां बिताया समय उनके जीवन के सबसे मूल्यवान और यादगार अनुभवों में से एक है। नूंह के लोग, उनका सहयोग, उनकी मुस्कान और उनका विश्वास, यह सब उनके साथ जीवनभर की पूंजी के रूप में रहेगा। उन्होंने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि नूंह जिला प्रशासन भविष्य में और अधिक मजबूती, पारदर्शिता और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करता रहेगा। अंत में उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और नूंह वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह जहां भी रहेंगे, नूंह के लोगों के प्रति उनका स्नेह, सम्मान और आभार सदैव बना रहेगा। उन्होंने उपायुक्त अखिल पिलानी का भी धन्यवाद किया कि उनके मार्गदर्शन में काम करने का अनुभव बहुत ही प्रेरणादायक रहा। 

 इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष यादव, एमडीए के डिप्टी सीईओ अशोक कुमार, नगराधीश हिमांशु चौहान, जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ तथा एफएलएन कोऑर्डिनेटर डा. कुसुम मलिक ने भी अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक के साथ किए गए कार्यों को याद किया और उन द्वारा समय-समय पर दिए सहयोग व मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इससे पहले उन्हें पगड़ी बांधकर व बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, एसडीएम पुन्हाना कंवर आदित्य विक्रम, जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार, जिला राजस्व अधिकारी रणविजय सुलतानिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *