दो बाइकों की टक्कर में रामबास के दो व्यक्ति घायल
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-रामबास सड़क मार्ग दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में दो व्यक्ति घायल हो गए। जिनमें एक की हालत खराब बताई गई है। इस बारे में रामबास निवासी सचिन ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कंचन वासी रामबास के साथ बाइक पर सवार होकर कनीना की ओर आ रहा था कि ककराला चौराहे पर पहुंचे तो इसराना ढाणी की ओर से एक बाइक सवार तेज गति से आया और उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सचिन व कंचन घायल हो गए। 112 नंबर डायल कर हादसे की सूचना पुलिस को दी। घायलों को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने कंचन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हादसे के आरोपी बाइक चालक की पहचान सूबे सिंह वासी कपूरी के रूप में हुई है। कनीना सदर थाना पुलिस ने सचिन की शिकायत पर आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
