स्वच्छता ही सेवा अभियान: 194वीं वाहिनी दुर्त कार्य बल ने नवाबगढ़ में चलाया जागरूकता कार्यक्रम
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | मंगलवार को गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के तहत 194/वाहिनी दुर्त कार्य बल द्वारा गांव नवाबगढ़ में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व कमांडेंट किशोर कुमार ने किया। उनके निर्देशन में सहायक कमांडेंट मीठालाल, सहायक कमांडेंट प्रेम कुमार सहित 194वीं वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी और जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सफाई कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
अभियान के दौरान गांव की सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई की गई। टीम ने न केवल स्वच्छता का संदेश दिया, बल्कि स्वयं सफाई करके ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व, कचरे के सही निस्तारण और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
194/वाहिनी की टीम ने गांव के बच्चों को भी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। उन्हें साफ-सफाई बनाए रखने, गंदगी से दूर रहने और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की उपयोगी आदतें सिखाईं। बच्चों में जागरूकता फैलाने के लिए टीम द्वारा संवादात्मक तरीके अपनाए गए, जिससे वे स्वच्छता के प्रति अधिक संवेदनशील बन सकें।
A/194 वाहिनी, इंद्री, नूंह, हरियाणा की इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की अपेक्षा जताई। स्वच्छता अभियान ने न केवल गांव के वातावरण को स्वच्छ बनाया, बल्कि लोगों के मन में सफाई के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।
