जिला के सभी लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना हो सुनिश्चित – उपायुक्त अखिल पिलानी
– उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, एनएचएम टीम, आशा वर्कर्स एवं संबंधित विभागों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय के साथ कार्य करें।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य जांच समय-समय पर अवश्य की जाए, ताकि जोखिम वाली स्थिति की पहचान समय रहते हो सके। उन्होंने टीकाकरण अभियान को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया तथा कहा कि टीकाकरण 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों, सरपंचों, धर्म गुरुओं एवं शिक्षकों से समन्वय स्थापित करें, ताकि समुदाय स्तर पर जागरुकता बढ़ सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने नई सीएचसी व पीएचसी से संबंधित बिल्डिंग निर्माण कार्य की भी प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने जिले के लिंग अनुपात का उल्लेख करते हुए कहा कि इस दिशा में अभी और जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कैंसर, ओरल कैंसर के प्रति गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाए। लोगों को कैंसर से बचने व जरूरी सावधानियों के बारे में नियमित रूप से जानकारी दी जाए।
इसी प्रकार उन्होंने टीबी से बचाव एवं परिवार नियोजन के लिए भी लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। आशा वर्कर्स और एनएचएम टीम को गांवों में जाकर समुदाय से संवाद करने और परिवार नियोजन के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी देने को कहा गया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं के हर पहलू पर विशेष ध्यान देते हुए यह सुनिश्चित करें कि जनता तक योजनाओं और सेवाओं का लाभ समय पर पहुंचे।
सिविल सर्जन डॉ सर्वजीत सिंह ने बताया कि जिला नूंह जन्म प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में पहले स्थान पर व आभा आयुष्मान कार्ड में दूसरे स्थान पर है। जिला में टीकाकरण के लिए संबंधित आशा वर्कर व एएनएम को गांव व क्षेत्र वाइज ड्यूटी रोस्टर बनाते हुए नियमित रूप से फील्ड में भेजा जा रहा है।
इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ आशीष, डॉ. विशाल सिंगला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
