स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचल कर मारने के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Oplus_131072
– एसडीजेएम कोर्ट में भेजा पुलिस रिमांड पर
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव नौताना में स्कॉर्पियो गाड़ी से टक्कर मारकर व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में करीना सदर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए उन्हें काबू किया है | सदर थाना इंचार्ज सज्जन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नीरज व तरुण निवासी नोताना के रूप में हुई है। जो वारदात को अंजाम देने बाद फरार हो गए थे | पुलिस ने दोनों आरोपियों को राजस्थान क्षेत्र से काबू कर एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश किया। जहां उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया | पुलिस पूछ ताछ में आरोपियों ने माना की मृतक के हैप्पी व उसके साथियों के साथ आपस में कहासुनी हुई थी। जिसे लेकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंची और मौके से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी में लाठी डंडे बरामद किए हैं |इस बारे में
शिकायतकर्ता मृतक के भाई जोगेन्द्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उसके बड़े भाई सूबे सिंह का बेटा हैप्पी उसके साथी कुलदीप व नवीन के साथ 28 नवम्बर को रात्रि करीब 10 बजे नरेन्द्र के घर के सामने गली में नीरज, अंकित, सतेन्द्र, विशाल ने मारपीट की थी। सूचना मिलने पर वह और उसका भाई सूबे सिंह मोके पर गए तो आरोपी वहां से फरार हो गए थे। कुछ समय बाद आरोपी पोता की तरफ से स्कॉर्पियो गाड़ी तेज स्पीड से भगाकर लाये और जान से मारने की नीयत से उसके भाई को सीधे टक्कर मार दी, जिससे उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी।
