ट्रैफिक चालान का भुगतान करने के लिए जिला नूंह के सभी पुलिस थानों पर चिपकाए क्यूआर कोड ।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला नूंह में ट्रैफिक चालान का भुगतान करने के जिले के सभी थानो, चौकियो ट्रैफिक बूथों और पुलिस कार्यालयों में क्यूआर कोड़ चिपकाए गए हैं । लोग इन कोड को पेटीएम से स्कैन कर घर बैठे भी चालान का भुगतान कर सकेंगे । 

वाहन नम्बर डालने पर दिखाई देगी राशी :-

क्यूआर कोड स्कैन करने पर उपयोगकर्ता को सीधे हरियाणा ट्रैफिक पुलिस के पेज पर भेज दिया जाएगा । यहां चालान नंबर या वाहन नंबर डालने के बाद चालान की राशी दिखाई देगी, जिसका तुरंत भुगतान किया जा सकेगा । हालाकि नूंह पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस सुविधा से कोर्ट में भेजे जा चुके चालानों का भुगतान नहीं किया जा सकेगा ।

पहल से लोगों का बचेगा समय :-

उप-पुलिस अधीक्षक नूंह पृथ्वी सिंह ने बताया कि इस पहल से न केवल आम लोगों का समय बचेगा, बल्कि चालान भुगतान की प्रकिया भी पारदर्शी होगी । नूंह पुलिस को उम्मीद है कि इससे चालान भुगतान में तेजी आएगी और लोगों को सुविधा मिलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *