मौजूदा समय में मेवात बन सकता है उद्योग और नवाचार का केंद्र:-विवेक गुप्ता
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | वंदे सरदार एकता पदयात्रा के पांचवे दिन खवाजलिका से यात्रा का शुभारंभ प्रातः 10 बजे किया गया। जाने माने उद्योगपति विवेक गुप्ता और गिरिराज कुमार ढीग़रा ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
आयोजन समिति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज कों पूर्व सरपंच मुस्ताक कों भव्य सम्मान के साथ सौंपा गया।
इसके उपरांत यात्रा गांव ख्वाजलिका,शिकरावा,जालीकी मोड़,कुहूकबान राजपुर,गुलालता,रायपुर मोड़/गोविसपुर,खेचतान मोड़, जमालगढ़ मोड़,पुन्हाना मार्किट, बिसरु मोड़ होते हुए पुन्हाना आईटीई कॉलेज पहुँची, जहाँ पांचवे दिन की पदयात्रा का समापन हुआ। पूरे मार्ग में पदयात्रा को सभी गाँवों में भारी जनसमर्थन,उत्साहपूर्ण स्वागत और भव्य व्यवस्था देखने को मिली। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने यात्रा का माल्यार्पण, पुष्पवृष्टि व जयघोष के साथ स्वागत कर एकता और भाईचारे का संदेश दिया।पदयात्रा के पांचवें दिन के मुख्य अतिथि रोबोट कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विवेक गुप्ता नें कहा कि “वंदे सरदार एकता पदयात्रा में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मेवात का उत्साह, युवा शक्ति और यहां का बदलता विकास मॉडल देखकर विश्वास बढ़ता है कि यह क्षेत्र आने वाले समय में उद्योग और नवाचार का बड़ा केंद्र बनेगा। हमने यहां की संभावनाओं को करीब से देखा है और भविष्य में औद्योगिक सहयोग की राह और मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे।”
पदयात्रा के पांचवें दिन के विशिष्ट अतिथि विकसिट इंफ्राटेक एलएलपी एवं ढींगरा ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के अतिरिक्त निदेशक गिरिराज कुमार ढींगरा नें कहा कि “मेवात की यह पदयात्रा सामाजिक एकता, विकास और नए अवसरों का संदेश देती है। यहां की युवा ऊर्जा, स्थानीय प्रतिभा और तेज़ी से विकसित हो रहा बुनियादी ढांचा—इन सबमें अपार संभावनाएँ छिपी हैं। हमारा मानना है कि यदि उद्योग और समाज एकजुट होकर आगे बढ़ें, तो मेवात रोजगार और विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। हम इस सकारात्मक माहौल का पूरा सहयोग करेंगे।”यात्रा के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रमुख नदीम खान ने कहा कि “वंदे सरदार एकता पदयात्रा मेवात में एक नई ऊर्जा और सकारात्मक माहौल लेकर आई है। कि युवाओं के लिए ये पदयात्रा वरदान साबित होंगी।इस अवसर पर मुस्ताक पूर्व सरपंच, ख्वाजलिका, आरिफ सरपंच ख्वाजलिका, जाकिर सरपंच सिकरावा, शाहीन सिकरावा, फारूख मिष्ठान सिकरावा, निसार सरपंच जालिकी, ताहिर सरपंच कुहुकबाण, अल्ली सरपंच गुलालता, इकबाल पूर्व सरपंच रायपुर, जावेद रहीड़ा,अजय कंसल पुनहाना, रवि पुनहाना, इमरान सरपंच घासेड़ा, जावेद भादस , साजिद महासचिव भादस,साहिन नरियाला,जाकिर कोटला,नदीम खान, कमल हुसैन अध्यक्ष मिरासी, खुर्शीद मिराशी, नासिर कुरैशी, ज़फरुद्दीन अध्यक्ष, अजय कंसल पुन्हाना,राम भारद्वाज,,रुमा सरकार,ममता,कौशिक,ममता,असमीना, सबिला जंग, अलीम आकेडा, साहून सरपंच,जसवंत गोयल, नासिर हुसैन जजपा नेता,वसीम सैफी,अंजुम इस्लाम,राशिद कुरैशी,विशेष रूप से मुकेश वशिष्ठ मुख्यमंत्री मीडिया कोऑर्डिनेटर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
