शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मेधावी विद्यार्थियों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र व नकद राशि देकर किया सम्मानित

0

-एसडी विद्यालय ककराला में वाईएसएफ संस्था की ओर से आयोजित किया समारोह
-आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए संचालित की गई है योजना  
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि भारत देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमें गुलामी की मानसिकता त्याग कर विकसित भारत बनने में सहयोग करना चाहिए। युवाओं को इस दिशा में काम करते हुए नई-नई योजनाएं क्रियान्वित करनी चाहिएं। ये बातें हरियाणा प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांढा ने सोमवार को एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में आयोजित समुत्कर्ष योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी 102 विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कही। इस समारोह का आयोजन सामाजिक संगठन युवा एवं सेवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था। विद्यालय पहुंचे शिक्षा मंत्री को चेयरमैन जगदेव यादव सहित संस्था के सदस्यों डाॅ योगेश वशिष्ठ, डाॅ सुनील कुमार, डाॅ रोहित व अन्य ने गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया। करीब दो घंटे रूके शिक्षा मंत्री ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए 11 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र और नकद राशि देकर सम्मानित करते हुए कहा कि ‘समुत्कर्ष विद्यार्थी प्रोत्साहन उपक्रम’ कार्यक्रम डाॅ भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा को आगे बढा रहा है। डाॅ अम्बेडकर का पूरा जीवन समाज को शिक्षित एवं संगठित व संघर्ष करने में व्यतीत हुआ। उनका मानना था कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन लाने का ‘शक्तिशाली हथियार’ है। जो व्यक्ति को निडर, संगठित और संघर्ष के लिए प्रेरित करती हैं। केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नयी शिक्षा व्यक्ति के चहुंमुखी विकास पर केंद्रित है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि समुत्कर्ष प्रोजेक्ट के तहत मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को समुचित सहयोग प्रदान करने की दिशा में काम किया जा रहा है। उनका मानना है कि व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने संस्था के सदस्यों तथा सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि महेश जोशी ने कहा कि समाज उत्थान के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने से सफलता मिलती है। हमें छींटाकशी न करते हुए समाज में शिक्षा, चिकित्सा व आर्थिक रूप से पिछड़ रहे व्यक्ति की मदद कर समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए सरकार एवं सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव, पूर्व जिला प्रधान दयाराम यादव, सत्यवृत शास़्त्री के अलावा एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत, डीईओ सुनील दत्त, बीईओ दिलबाग सिंह, प्रवक्ता रमन शास्त्री, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी पवन तंवर, डाॅ कर्मबीर सिंह, सरपंच महेंद्र सिंह, कृष्ण सिंह, नीलम देवी, सीईओ आरएस यादव, कुलदीप सिंह, संजय कुमार, सुनील कुमार, नरेश कुमार, सुनील देव, वेदप्रकाश, राजकुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *