शिक्षा व चिकित्सा के बाद सरकार सडक तंत्र को मजबूत करने में जुटी-आरती राव

0

अटेली हलके में चार नयी सड़कों को दी मंजूरी
-साढ़े 10 करोड़ की आएगी लागत, ग्रामीणों का सफर होगा आसान
City24News/सुनील दीक्षित  

कनीना | हरियाणा सरकार विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है। सरकार की ओर से पिछडे समझे जाने वाले अटेली विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास शुरू कर जनता को सुविधा प्रदान करने का कार्य किया है। शिक्षा व चिकित्सा के बाद रोड की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए अटेली हलके की दो मुख्य सडकों को बनाने की मंजूरी दी है। जिन पर लगभग 7.42 करोड़ रुपए का खर्चा आऐगा। सडकों का निर्माण कार्य अगले 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि इन सड़कों के बनने से दर्जनों गांवों के लाखों ग्रामीणों का आवागमन सविधाजनक होगा। उन्होंने बताया कि धनौंदा से सीहोर तथा सुंदरह से बवानिया तक नई सड़क का निर्माण होगा। इन मार्गों के विकसित होने से ग्रामीणों को जिला मुख्यालय, उपमंडल एवं ब्लाक कार्यालय तक पहुंचने में सुविधा होगी। इसी प्रकार इसी प्रकार पोता में पीडब्ल्यूडी रोड से बाबा कौशल दास मंदिर तथा पोता से उच्चत तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। इन दोनों प्रस्तावित सड़कों के लिए लगभग 312 लाख लागत निर्धारित की गई है। यह सड़कें धार्मिक स्थलों, कृषि भूमि और ग्रामीण बस्तियों को आपस में जोड़ेंगी जिससे ग्रामीणों को रास्ता आसान होगा। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी विकास की मजबूत कड़ी होती हैं। ढांचागत विकास परियोजनाओं के पूरे होने के बाद ग्रामीणों को समय की बचत होगी, कृषि उत्पादों की ढुलाई आसान होने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में  में समग्र विकास को गति मिलेगी। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के सभी हलकों में समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं। भविष्य में भी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू करवाने की कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश में ढांचागत सुविधाओं में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। विशेष कर दक्षिणी हरियाणा में कई नैशनल हाईवे का निर्माण हुआ है। जिनसे प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ व देश की राजधानी नई दिल्ली पहुंचने में कम समय लगने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *